Last Updated:January 19, 2025, 17:50 IST
प्रयागराज में महाकुंभ में देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. सकरेली के रहने वाले युवक अजय निषाद स्केटिंग करते हुए प्रयागराज के लिए 600 किलोमीटर की यात्रा पर निकले हैं.
अजय निषाद स्केटिंग चलाकर प्रयागराज जाते हुए.
जांजगीर चांपा. प्रयागराज में कुंभ मेले का शुभारंभ हो चुका है, जहां देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे हैं. वहीं, जांजगीर चांपा जिले से अलग हुए नवीन जिला सक्ती जिला के बाराद्वार अंतर्गत ग्राम सकरेली के रहने वाला एक युवक भी प्रयागराज जा रहा है, लेकिन ये युवक कुछ अलग अंदाज में प्रयागराज जा रहा है. सकरेली के रहने वाले युवक अजय निषाद स्केटिंग करते हुए प्रयागराज के लिए 600 किलोमीटर की यात्रा पर निकला है.
अजय निषाद ने बताया कि उन्हें स्केटिंग चलाने का बहुत शौक है, और कही भी जाता हूं तो स्केटिंग चलाते हुए पहुंच जाते हैं. अभी सक्ती जिला के बाराद्वार सकरेली से स्केटिंग चलाते हुए कुंभ मेला प्रयागराज जा रहा हूं. सक्ती से प्रयागराज की दूरी 600 किलोमीटर की है, जिसमे अजय के द्वारा एक दिन में 80 से 100 किलोमीटर की यात्रा तय करते है, और शाम होते ही होटल, लॉज में रुक कर आराम करते हैं.
पहली बार कर रहे इतनी लंबी यात्रा
अजय ने बताया कि कहीं-कहीं सड़क खराब होती है जहां स्केटिंग से चलना मुश्किल होता है वहां पैदल चलते है या फिर लिफ्ट मांग लेते है. अजय अपने साथ एक बैग भी रखे हुए हैं जिसका वजन 20 से 25 किलोग्राम है, और भगवा रंग की झंडा रखे हुए हैं जब अजय स्केटिंग चलाते है तो झंडा लहराते रहता है. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी स्केटिंग चलाते हुए सक्ती के आसपास की प्रसिद्ध मंदिर 50 से 100 किलोमीटर तक तुर्रीधाम, मड़वारानी, चंद्रपुर, पीथमपुर स्केटिंग चलाते हुए जा चुका हूं, लेकिन इतना लंबा सफर 600 किलोमीटर दूरी तय पहली बार कर रहे हैं. यात्रा के दौरान रास्ते में कुछ नेक दिल के लोग भी मिल रहे है जो उन्हें आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे है और कोई खाना खिला रहा है.
Location :
Janjgir-Champa,Chhattisgarh
First Published :
January 19, 2025, 17:50 IST
छत्तीसगढ़ से स्केटिंग चलते हुए महाकुंभ जा रहा ये युवक, 600 Km यात्रा करेगा तय