/
/
/
छपरा में सज गया गुजराती बाजार, 200 रुपए में मिल रहा कंबल...क्वालिटी इतनी जबरदस्त ठंड में भी निकाल देगा पसीना
100 की स्पीड में दौड़ती हुई गाड़ी में लग रहा है यह बाजार ब्रेक, जाने क्या है खास
छपरा में ठंड शुरू होते ही गर्म कपड़ों का बाजार सज कर तैयार हो जाता है. कई राज्य के व्यापारी आकर यहां अपना मार्केट लगाते हैं. जहां से बड़े पैमाने पर लोग खरीदारी करते हैं. लेकिन छपरा के लोग गुजराती मार्केट लगने का इंतजार करते हैं. इस बाजार में काफी अच्छा क्वालिटी का गर्म कपड़ा सस्ते दर पर मिल जाता है. यही वजह है कि छपरा के लोग गर्म कपड़ा खरीदने के लिए सीजन में गुजराती बाजार लगने का इंतजार करते हैं. अब यह बाजार सज कर तैयार हो गया है.
गुजराती बाजार शहर के मलखाना चौक से लेकर थाना चौक तक सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर लगाया जाता है. इस बार की गुजराती बाजार में ₹200 से लेकर 2000 तक का कंबल काफी अच्छा क्वालिटी का मिल रहा है, इस बाजार में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. कम लागत में अच्छा क्वालिटी मिलने की वजह से लोग इस बाजार पर काफी विश्वास करते हैं. यही वजह है कि गुजरात से आकर कई वर्षों से यहां व्यापारी गरम कपड़ा बेचकर मोटी कमाई कर घर लौटते हैं.
लोकल 18 से दुकानदार निशा ने बताया कि इस बाजार में ₹200 से लेकर 2000 तक का कंबल काफी अच्छी क्वालिटी का इस बार मिल रहा है. जिसकी वजह से लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि कई वर्षों से हम लोग यहां दुकान लगाकर गर्म कपड़ा सीजन में बेच रहे हैं. बताया कि क्वालिटी हम लोग अच्छा देते हैं और पैसा कम लेते हैं. जिसकी वजह से गुजराती बाजार पर छपरा के लोगों का काफी अटूट विश्वास है. यही वजह है कि लोग हम लोगों के पास बड़े पैमाने पर खरीदारी करते हैं.
बादल गुजराती ने बताया कि कंबल का क्वालिटी इतना अच्छा है कि ओढ़ने के बाद गर्म होने से लोग कंबल को मुंह से हटा देते हैं. उन्होंने कहा कि सभी के बजट अनुसार यहां पर सस्ते दर पर अच्छा क्वालिटी का कंबल हम लोग दे रहे हैं. जिसके वजह से लोग यहां से खरीदारी कर रहे हैं. ग्राहक सुरेश कुमार ने बताया कि यह व्यापारी गुजरात से आते हैं. लेकिन क्वालिटी काफी अच्छा देते हैं. जिसके वजह से छपरा के लोग गर्म कपड़ा यहीं से खरीदते हैं. उन्होंने बताया कि सस्ते दर में अच्छा कंबल यहां पर मिलता है. यही वजह है कि हम भी यहां से कंबल प्रत्येक सीजन में खरीद कर ले जाते हैं.
Tags: Bihar News, Chapra news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:49 IST