Last Updated:February 07, 2025, 13:38 IST
वेलिंगटन के बर्ट वेंस ने 20 फरवरी 1990 को कैंटरबरी के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में 22 गेंदों का ओवर फेंका था. कैंटरबरी को 2 ओवर में जीत के लिए 95 रन चाहिए थे, तब वेंस ने 17 नो बॉल वाले अपने ओवर में 77 रन लुटाए. न...और पढ़ें
![जब एक गेंदबाज ने लुटाए 1 ओवर में 77 रन, एक बल्लेबाज ने ठोंके थे 70 रन जब एक गेंदबाज ने लुटाए 1 ओवर में 77 रन, एक बल्लेबाज ने ठोंके थे 70 रन](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/over-2025-02-243c0aba6b14fe9bd3ae29b420349cef.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर, कुल बने 77 रन, पूर्व किवी कप्तान ने मारे थे अकेले 70 रन
हाइलाइट्स
- बर्ट वेंस ने 22 गेंदों में 77 रन लुटाए थे.
- ली जर्मन ने एक ओवर में 70 रन बनाए थे.
- यह रिकॉर्ड 35 साल से अटूट है.
नई दिल्ली. नागपुर के मैदान पर जब हर्षित राणा के एक ओवर में 26 रन पड़े तो खूब हल्ला मचा तमाम इतिहासकार किताब के पन्ने पलटने लगे और खोज शुरु हुई कि इतिहास का सबसे महंगा ओवर कौन सा था . इतिहास के पन्ने पलटते हुए एक ऐसी जगह निगाह रुक गई जो ना सिर्फ हैरान करने वाली थी साथ ही सोचने पर मजबूर करने वाली थी कि क्या दोबारा कभी ऐसा होगा. क्योंकि ये ऐसा रिकॉर्ड था जिसको देखकर हर्षित राणा भी हर्ष महसूस करेगें क्योंकि इस आकड़े के मुकाबले 26 रन कुछ भी नहीं.
क्रिकेट इतिहास में कई रिकॉर्ड बने और बिगड़े , पर 35 साल पहले बना रिकॉर्ड आज भी बरकरार है. आप सभी को हैरानी होगी कि एक ओवर यानी 6 गेंदों पर भी 77 रन बन चुके हैं. ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बना, जब क्रिकेट इतिहास का सबसे महंगा ओवर दर्ज किया गया. न्यूजीलैंड के लिए 4 टेस्ट खेलने वाले बर्ट वेंस ने इस कारनामे को अंजाम दिया है.
1 ओवर, 22 गेंद, 77 रन
लगभग 35 साल पहले वेलिंगटन के बर्ट वेंस ने 20 फरवरी 1990 को कैंटरबरी के खिलाफ फर्स्ट क्लास मैच में 22 गेंदों का ओवर फेंका था. कैंटरबरी को 2 ओवर में जीत के लिए 95 रन चाहिए थे, तब वेंस ने 17 नो बॉल वाले अपने ओवर में 77 रन लुटाए.. ये एक प्रथम श्रेणी का मैच था जिसमें कैंटरबरी के प्लेयर ली जर्मन ने अकेले एक ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में 70 रन बनाए. यह क्रिकेट के किसी ओवर में बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर था.वहीं, उनके साथी प्लेयर रोजर फोर्ड ने 5 रन बनाए. बर्ट वेंस ने इस ओवर में कुल 22 गेंदें डाली. यह घटना क्राइस्टचर्च में कैंटरबरी के खिलाफ वेलिंगटन के शेल ट्रॉफी मैच के अंतिम दिन हुई. यह वेलिंगटन का सीज़न का आखिरी गेम था और उन्होंने अपनी पारी घोषित करके कैंटरबरी को 59 ओवरों में 291 रनों का टारगेट दिया. कैंटरबरी की शुरुआत बहुत ही ज्यादा खराब रही. उसके 8 विकेट सिर्फ 108 रनों पर गिर गए, जिससे सभी को ये लग रहा था कि वेलिंगटन आसानी से मैच जीत जाएगी, लेकिन इसके बाद कहानी बदल गई.
बर्ट वेंस पर क्यों लगाया था कप्तान ने दांव ?
वेलिंगटन के कप्तान-विकेटकीपर ने एक योजना बनाई और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बर्ट वेंस, जो अपने करियर के अंत के करीब थे उनसे गेंदबाजी करवाई. कप्तान का मानना था कि अगर जर्मन ली और रोजर फोर्ड आसान गेंदबाजी के खिलाफ रन बनाएंगे और तो वह गलती करेंगे और आउट हो जाएंगे. लेकिन कप्तान का ये दांव उनके ऊपर ही उल्टा पड़ गया और वो रिकॉर्ड बन गया जो ना जाने अगले कितने साल तक अछूता रहेगा क्योंकि एक ओवर में इतने रन तभी बन सकते है जब नो बॉल और वाइड बॉल बहुतायत में फेंका जाए जो आज के प्रोफेशनल दौर में बहुत मुश्किल होता नजर आ रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 13:38 IST