खरगोन का चलता फिरता बंद बाजार.
दीपक पांडेय/खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन में एक चलता फिरता गर्म कपड़ों का सस्ता बाजार लगता है. ऐसा इसलिए कहा जाता है कि आम दिनों सहित सर्दियों के मौसम में भी इस बाजार में लोगों की अच्छी खासी भीड़ लगी रहती है. यहां मात्र 50 रूपये से गर्म कपड़ों की कीमत स्टार्ट हो जाती है. कीमत बेहद सस्ती होने के कारण यहां खरीदारी की लूट मचती है.
दुकानदार, बताते हैं की विगत 15 वर्षों से यह मार्केट खरगोन के विभिन्न शहरों में लग रहा है. खास बात ये है कि बाजार उस दिन लगता है, जब पूरा शहर बंद रहता है. इस मार्केट में करीब 200 दुकानें लगती है. जहां मात्र 150 रुपए में महिलाओं के कुर्ते, 200 रुपए में पुरुषों के शर्ट और 300 रुपए में जींस, 150 रुपए में बच्चों की पूरी ड्रेस, 250 रुपए में जूते और मात्र 50 रुपए में चप्पल मिल जाएंगे.
– 50 रुपए से स्टार्ट है गर्म कपड़ों की कीमत
व्यापारी सोनू देपाले बताते हैं कि, इस मार्केट में 50 रूपये से लेकर 550 रुपए कीमत में बेहतर क्वालिटी में विभिन्न वैरायटी में गर्म कपड़े उपलब्ध है. महिलाओं और पुरुषों के जैकेट, स्वेटर 250 से 550 रुपए, अपर 250 रुपए में उपलब्ध है. बच्चों के कपड़े और भी सस्ते दाम पर मिल जाएंगे. साथ ही टोपे, मोजे, मफलर 50 रुपए से 150 रुपए तक में उपलब्ध है.
– सप्ताह में इस दिन यहां लगता है बाजार
दुकानदार अजहर, जमीर मंसूरी, बताते हैं कि, जिले के अलग-अलग स्थानों पर सप्ताह में केवल एक दिन यह मार्केट लगती है. जहां, सस्ते कपड़े खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है. यह बाजार सोमवार को कसरावद के दशहरा मैदान, बुधवार को मंडलेश्वर में गंगाझिरा, गुरुवार को महेश्वर भवानी चौक, रविवार को खरगोन में जवाहर मार्ग, मोहन टॉकीज, बिस्टान नाका में लगता है.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:05 IST