Last Updated:February 04, 2025, 06:29 IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक दुल्हन बन-संवरकर जयमाला के लिए स्टेज के पास पहुंची, तभी दूल्हे पर नजर गई. वो दूल्हे को देखकर निराश हो गई. फिर उसने गुस्से में ऐसा काम किया, जिसकी उम्मीद नहीं थी.
हमारे देश में इन दिनों शादी का सीजन शुरू हो चुका है. लोग अपने दोस्तों या फिर अपनी शादी के वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं. किसी वीडियो में दूल्हा-दुल्हन जमकर डांस करते हुए शादी को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं, तो किसी वीडियो में दूल्हे के दोस्त गदर मचा रहे हैं. कई बार तो रिश्तेदारों की वजह से शादी में हंगामा भी हो जाता है, जबकि कभी-कभार ऐसे हंगामे के लिए दूल्हा-दुल्हन ही जिम्मेदार होते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि बन-संवरकर जयमाल के लिए दुल्हन मंडप में पहुंचती है. अचानक उसकी नजर स्टेज पर मौजूद दूल्हे के ऊपर गई. दूल्हे को देखकर वो निराश हो गई. इसके बाद उसने गुस्से में कुछ ऐसा किया, जिसकी उम्मीद कोई नहीं कर रहा था.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @monikamona01 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मंडप में रिश्तेदारों की भीड़ लगी हुई है. दुल्हन बन-संवरकर अपने भाइयों के साथ जयमाल स्टेज की ओर आ रही है, तभी उसके कदम थम जाते हैं. उसकी नजर दूल्हे के ऊपर गई, तो वो निराश हो गई. दरअसल, दुल्हन की नजर शायद दूल्हा उतना सुंदर नहीं था, जितनी वो खुद को समझ रही थी. दुल्हन स्टेज की तरफ जाना ही नहीं चाहती थी. उसके पास मौजूद भाइयों की भी हिम्मत नहीं हो रही थी कि उसे स्टेज पर ले जा सकें. दूल्हा एक पल के लिए अपनी होने वाली बीवी को निहारता है. फिर आगे बढ़कर अपना हाथ देता है, ताकि वो उसे पकड़कर स्टेज पर बुला सके. ऐसे में दुल्हन का गुस्सा फूट पड़ता है.
दुल्हन अचानक अपने लहंगे को दोनों हाथों से ऊपर उठाती है और दूल्हे के हाथ पर मार देती है. इसके बाद गुस्से में तमतमाती हुई वो स्टेज पर चढ़ जाती है. दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे के सामने खड़े हैं. सामने आरती की थाली में रखे रसगुल्ले को दुल्हन अपने दूल्हे को खिलाने की जगह खुद ही उसे खा जाती है. इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम शुरू होता है. दूल्हा खुशी-खुशी दुल्हन को माला डाल देता है. लेकिन दुल्हन का गुस्सा अब भी शांत नहीं होता. वो तुरंत अपने हाथों से दूल्हे के गले में माला फेंक देती है, जो नीचे गिर जाता है. लेकिन दूल्हे को इससे फर्क नहीं पड़ता, वो तुरंत उस माला को उठाकर खुद पहन लेता है. हालांकि, देखने से ऐसा लगता है कि यह वीडियो मनोरंजन के उदेश्य से बनाया गया है, लेकिन माहौल पूरी तरह शादीमय है. सोशल मीडियो पर इस वीडियो को लोग जमकर देख रहे हैं.
अब तक इस वीडियो को 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, लाखों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. इस वीडियो पर हजारों कमेंट्स आए हैं. ज्यादातर लोगों ने दुल्हन को घमंडी करार दिया है, तो कई लोगों ने इस वीडियो को फर्जी करार दिया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए डॉली नाम की महिला यूजर ने लिखा है कि ये लड़की पक्का पति पर झूठे केस लगवाकर उसे फंसाएगी. अमन सोनी ने लिखा है कि लड़की जैसी भी हो, लेकिन लड़का बड़ा मासूम है. सरोज वैष्णव ना की महिला यूजर ने कमेंट किया है कि मुझे ऐसा क्यों लग रहा है कि वीडियो जान बूझकर ऐसा बनाया गया है. अजय सिंह शेखावत ने लिखा है कि शादी नहीं करनी है तो साफ मना कर दो. बेचारे की दूसरों के सामने इज्जत क्यों उतार रही हो? वहीं, योगेश सिंह ने लिखा है कि वो बंदा भी बोल रहा होगा, चाहे कुछ भी हो जाए पर शादी तुझसे ही करुंगा.
First Published :
February 04, 2025, 06:29 IST
जयमाल के लिए पहुंची दुल्हन, दूल्हे को देख हुई निराश, गुस्से में किया ऐसा काम!