Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 04, 2025, 09:22 IST
Moradabad News: सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए तमाम साधु, संत और कथावाचक लगे हुए हैं. उन्हीं में से एक कथा वाचक वृंदावन से मुरादाबाद पहुंचे हैं. वह अपनी बहन के साथ कथा करते हैं. उनकी उम्र महज 7 वर्ष है और उन्...और पढ़ें
इन बाल कथावाचक को है 700 मंत्रों का ज्ञान।
हाइलाइट्स
- 7 वर्षीय बालक को 700 मंत्र याद हैं.
- वृंदावन से मुरादाबाद आए हैं कथा वाचक.
- कथा के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहे हैं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: सनातन धर्म को बढ़ावा देने के लिए तमाम साधु, संत और कथावाचक लगे हुए हैं. उन्ही में से एक कथा वाचक वृंदावन से मुरादाबाद पहुंचे हैं. वह अपनी बहन के साथ कथा करते हैं. उनकी उम्र महज 7 वर्ष है. उन्हें कथा करते हुए अभी 1 साल ही हुआ है. एक साल में उन्हें 700 मंत्रों के साथ अन्य धार्मिक पुस्तकों का बारीकी से ज्ञान हो चुका है. इस ज्ञान को वह बच्चों को सिखाकर सनातन धर्म को बढ़ावा देना चाहते हैं.
7 साल की उम्र में 700 मंत्रों का है ज्ञान
वृंदावन से मुरादाबाद आए कथावाचक अभिराम दीक्षित ने बताया कि उनकी उम्र 7 वर्ष है. उन्हें रुद्री का पूरा ज्ञान है. इसके साथ ही वह भागवत भी करते हैं. कथा के क्षेत्र में वह अब तक तीन कथाएं कर चुके हैं. वह सभी से यही कहना चाहते हैं कि अगर हिंदू धर्म के लिए, हिंदू राष्ट्र के लिए हमें अपनी जान भी कुर्बान करनी पड़े, तो हम अपनी जान कुर्बान करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के ज्ञान की बात की जाए तो हमें रुद्री के 700 मंत्र याद हैं. इसके साथ ही हमारा सातवां अध्याय कंप्लीट हो रहा है.
कथा के साथ-साथ कर रहे पढ़ाई
उन्होंने कहा कि वह कथा के साथ-साथ पढ़ाई भी कर रहे हैं. अभी वह कक्षा 2 में पढ़ रहे हैं. इसके साथ ही समय के हिसाब से वह पढ़ाई और कथा दोनों करते हैं. उन्होंने कहा कि हम कहेंगे कि ‘एक पानी की बूंद गर्म तवे पर गिरती है तो वह सूख जाती है. वही पानी की बूंद एक पुष्प के ऊपर गिरती है तो वह हीरो की तरह चमचमाने लगता है.
वही पानी की बूंद एक मछली के मुख में जाती है तो वह मोती बन जाती है. वही जल की बूंद किसी सर्प के मुंह में जाती है तो वह जहर बन जाती है. जबकि जल की बूंद तो वही है, लेकिन ‘संघ का प्रभाव है सत्संग का प्रभाव है’.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 04, 2025, 09:22 IST
7 साल की उम्र 700 मंत्र याद! बालक से कथा सुनने के लिए मुरादाबाद में लगी भीड़