Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 04, 2025, 09:25 IST
Sirohi Weather News: मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कुछ जिलों में कल भी बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है. ऐसे में सिरोही जिले में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. सर्दी में हुई बारिश का असर फसल पर भी पड़...और पढ़ें
सिरोही में बारिश के बाद भीगी सड़क
राजस्थान के सीमावर्ती सिरोही जिले में पिछले दो दिनों से सर्दी से राहत के बाद सोमवार को एक बार फिर मौसम ने करवट ली. यहां दिनभर बादल छाए रहने से सूर्यदेव के ज़िलेवासियों को दर्शन नहीं हुए. धूप नहीं खिलने से हल्की सर्दी का अहसास बना रहा.जो आधे घण्टे तक रूक-रूक कर जारी रही.
बारिश की वजह से सड़कें भी भीग गई. वहीं लोग भी बारिश से बचने के लिए इधर उधर शरण लेते दिखाई दिए. बारिश के कारण तापमान में भी उतार चढ़ाव के देखने को मिल रहा है. बारिश के बाद सर्दी बढ़ने से एक बार फिर जिलेवासी सर्दी से बचाव के जतन करते दिखाई दिए.
तापमान में गिरावट से बढ़ी सर्दी
जिले के सबसे ठंडे स्थान हिल स्टेशन माउंट आबू, समेत आबूरोड, पिंडवाड़ा, रेवदर, सिरोही और शिवगंज में बारिश के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली. हिल स्टेशन माउंट आबू में दो दिन से सर्दी से राहत के बाद सर्दी दुबारा बढ़ने से पर्यटक भी मौसम का आनंद लेते नजर आए. मौसम विभाग के अनुसार सिरोही में अधिकतम तापमान 20 डिग्री और माउंट आबू में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
कल भी बादल छाए रहने और बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग की माने तो राजस्थान के कुछ जिलों में कल भी बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है. ऐसे में सिरोही जिले में भी इसका असर देखने को मिल सकता है. सर्दी में हुई बारिश का असर फसल पर भी पड़ रहा है. बारिश की वजह से सर्दी में उतार चढ़ाव हो रहा है.इससे गेंहू, सरसों समेत जिले में हो रही खेती पर भी इसका असर होने की संभावना है. मौसम में हो रहे बदलाव से किसान भी चिंतित नजर आ रहे हैं.
Location :
Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 04, 2025, 09:25 IST