Agency:Local18
Last Updated:February 02, 2025, 20:20 IST
Indian Railways: जसीडीह होकर चलने वाली विभूति, अनन्या, हमसफर सहित कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के भी परिचालन में बदलाव हुआ है. रेलवे ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर जान...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जसीडीह होकर चलने वाली 7 ट्रेनें रद्द की गईं
- दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव
- यात्रियों को सफर से पहले ट्रेन की जानकारी लेने की सलाह
देवघर. जसीडीह जंक्शन होकर चलने वाली 7 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द कर दिया है. इनमें विभूति एक्सप्रेस, अनन्या एक्सप्रेस, बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस, गोड्डा-दिल्ली एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां शामिल हैं. वहीं, दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस के भी परिचालन में बदलाव किया गया है. आसनसोल रेल मंडल ने प्रेस रिलीज जारी कर इस संबंध में जानकारी साझा की है.
रद्द ट्रेनों की सूचीः
- गाड़ी संख्या 22460 आनंद विहार – मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस (03.02.2025 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22459 मधुपुर – आनंद विहार बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्सप्रेस (04.02.2025 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर सिटी – कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस (को होने वाली यात्रा) 03.02.2025) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14050 दिल्ली – गोड्डा एक्सप्रेस (03.02.2025 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14049 गोड्डा – दिल्ली एक्सप्रेस (05.02.2025 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12333 हावड़ा – प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस (02.02.2025, 03.02.2025 और 04.02.2025 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 12334 प्रयागराज रामबाग – हावड़ा विभूति एक्सप्रेस ( 03.02.2025, 04.02.2025 और 05.02.2025 को होने वाली यात्रा) रद्द रहेगी.
निर्धारित मार्ग से चलेगी राजधानी
वहीं, गाड़ी संख्या 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (03 और 04 फरवरी 2025 को होने वाली यात्रा) जिसे पहले प्रयागराज जंक्शन- प्रयागराज रामबाग- पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया गया था, अपने पूर्व निर्धारित उचित मार्ग पर चलेगी.
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
यात्रियों से सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें. यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा के माध्यम से अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य ले लें. यात्रा के दौरान किसी भी तरह की पारेसानी होने से यात्री रेलवे के नंबर 139 में संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 02, 2025, 20:20 IST