Agency:एजेंसियां
Last Updated:February 02, 2025, 23:22 IST
Delhi Chunav 2025: अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान आप कार्यकर्ताओं से मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए थे. AAP चीफ के इस पर चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस का जवाब आ गया है.
हाइलाइट्स
- केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं से मारपीट के आरोप लगाए.
- चुनाव आयोग ने कहा, कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई.
- दिल्ली पुलिस ने कहा, शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी.
दिल्ली चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया है. अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान आप कार्यकर्ताओं से मारपीट और धमकाने के आरोप लगाए थे. इस पर चुनाव आयोग ने कहा कि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.
नई दिल्ली के जिला चुनाव अधिकारी (DEO) ने बताया कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में AAP कार्यकर्ताओं को डराने और परेशान करने के आरोपों पर पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई थी. उपलब्ध रिकॉर्ड के अनुसार, अधिकांश मामलों में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है. हालांकि, जब भी कोई राजनीतिक दल लिखित शिकायत देता है, सभी मामलों की जांच चुनाव आयोग के नियमों के तहत की जाती है और उचित कार्रवाई की जाती है.’
कानूनी कार्रवाई की जा रही है: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने आगे साफ किया कि अरविंद केजरीवाल ने जिन मामलों का जिक्र किया, उन पर कानूनी एजेंसियों ने आवश्यक कार्रवाई की है. चुनाव आयोग ने इसके साथ ही कहा,
‘जहां तक स्वतंत्र पर्यवेक्षकों (Observers) की तैनाती की मांग का सवाल है, हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सभी निर्वाचन क्षेत्रों, जिनमें नई दिल्ली भी शामिल है, के लिए जनरल ऑब्जर्वर, व्यय ऑब्जर्वर और पुलिस ऑब्जर्वर पहले ही तैनात किए जा चुके हैं.’
गौरतलब है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से इस क्षेत्र में स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की थी.
‘FIR के बाद होगी कार्रवाई’
केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि AAP के प्रचार वाहन को घेरकर पोस्टर फाड़े गए. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है. नई दिल्ली के डीसीपी (DCP) ने कहा कि पुलिस स्टेशन में ऐसी कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है. उन्होंने कहा, ‘पुलिस को अभी तक कोई PCR कॉल या औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. यदि कोई लिखित शिकायत आती है, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.’
केजरीवाल का BJP पर सीधा हमला
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, ‘AAP फरवरी 5 के चुनावों में प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है. अमित शाह घबराए हुए हैं और बीजेपी अब गुंडागर्दी पर उतर आई है.’
उन्होंने कहा, ‘हमारे नेताओं और समर्थकों को धमकाया जा रहा है कि या तो वे भाजपा में शामिल हो जाएं या उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उन पर हमले किए जाएंगे लेकिन हमें डराया नहीं जा सकता.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली ‘धमकाने वाली इस रणनीति’ को बर्दाश्त नहीं करेगी.
AAP कार्यकर्ता की गिरफ्तारी का आरोप
केजरीवाल ने दावा किया कि AAP कार्यकर्ता चेतन (प्रिंसेस पार्क पार्ट-2 निवासी) को तिलक मार्ग पुलिस ने गलत तरीके से हिरासत में लिया और BNSS, 2023 की धारा 126 के तहत झूठा मामला दर्ज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘चेतन के खिलाफ पहले से कोई मामला नहीं था, फिर भी उसे मनगढ़ंत आरोपों में फंसाया गया. पुलिस ने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. घंटों की मशक्कत के बाद उन्हें मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और जमानत मिली.’
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. इस चुनाव में AAP जहां सत्ता बचाने के लिए संघर्ष कर रही है, वहीं बीजेपी उसका तख्तापलट करने के लिए पुरजोर तरीके से जुटी है. इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे, जिससे साफ हो जाएगा कि AAP और बीजेपी में से कौन कामयाब होता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 23:22 IST