हाइलाइट्स
अपर्णा यादव ने कहा जो राष्ट्रहित के साथ है, वो बीजेपी के साथ हैअपर्णा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता वाले उपचुनाव में बीजेपी को वोट दें अपर्णा यादव ने कहा कि नेताजी ने भी सांसद में मोदीजी को आशीर्वाद दिया था
गाजीपुर. यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष और सपा संस्थापक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की छोटी अपर्णा यादव ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. गाजीपुर में एक शादी समारोह में हिस्सा लेने पहुंची अपर्णा यादव ने कहा कि जो राष्ट्रहित के साथ है, वो बीजेपी के साथ है. जो राष्ट्रीय अखण्डता, एकता के साथ है, वो बीजेपी को वोट करे. उन्होंने कहा कि जहां चुनाव हो रहे है, वहां लोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
करहल सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि नेता जी का आशीर्वाद हमेशा बीजेपी के साथ रहा है. अपर्णा यादव ने कहा कि नेताजी ने खुले मन से संसद में मोदी जी को आशीर्वाद दिया था. इसके बाद से बीजेपी लगातार जीत हासिल कर रही है. उपचुनाव में भी बीजेपी जीतेगी. पर्दानशीं महिलाओं का बुर्का न हटाये जाने की सपा की मांग को लेकर भी अपर्णा यादव ने कहा कि महिला पुलिस कर्मी या महिला अफसर की चेकिंग से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए. अपर्णा यादव ने कहा कि अपनी पहचान बताने, प्रमाण पत्र दिखाने में कोई गलत बात नहीं है.
यह भी पढ़ें: बेईमान अफसरों के नाम नोट कर रहे हैं, नौकरी जाएगी… मतदान के बीच अखिलेश यादव ने चेताया
शादी कार्यकर्म में गाजीपुर पहुंची थीं अपर्णा यादव
बता दें कि अपर्णा यादव एक शादी कार्यक्रम में शिरकत करने गाजीपुर पहुंची थी. वहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बयान दिया। गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हुई थीं. हाल ही में उन्हें यूपी महिला आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
Tags: Aparna Yadav, Ghazipur news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 14:58 IST