झांसी. घरेलू हिंसा से पीड़ित, आपदा प्रभावित और संकटग्रस्त महिलाओं की सहायता और उन्हें आसरा देने के लिए प्रदेश की योगी सरकार शक्ति सदन संचालित कर रही है. झांसी में भी शक्ति सदन की शुरुआत की जा रही है. भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित मिशन शक्ति की उप योजना सामर्थ्य के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार इस शक्ति सदन का संचालन करेगी. इस शक्ति सदन में महिलाओं की बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी. इसके साथ ही उनके पुनर्वासन और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने जाने का काम भी किया जा रहा है.
जिला मुख्यालय के पास होगा सदन
जनपद झांसी में शक्ति सदन के संचालन को स्वीकृति दे दी गई है. इसे शुरू करने और संचालित करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. शक्ति सदन में 50 महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी. सदन के लिए आवासीय भवन का चयन करने की प्रक्रिया जारी है. भवन के लिए ऐसे स्थान की तलाश की जा रही है, जहां से जिला मुख्यालय नजदीक हो और उस स्थान तक आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो. विभागीय अफसरों का कहना है कि शक्ति सदन के लिए भवन के चयन की प्रक्रिया बहुत जल्द पूरी कर ली जाएगी.
पीड़ित महिलाओं को मिलेगी सुविधा
झांसी के जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि जनपद झांसी में शक्ति सदन के संचालन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी. शक्ति सदन के संचालन के लिए उपयुक्त आवासीय भवन की तलाश की जा रही है. भवन का चयन कर आवश्यक प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए जल्द से जल्द शक्ति सदन को शुरू करने की तैयारी है.
Edited by Vandanaa Bharti
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 08:16 IST