लालू यादव राजनीति का जाना-माना लेकिन विवादित चेहरा हैं. बीमारी की वजह से लंबे समय तक राजनीति से दूर रहे लालू यादव अब एक्टिव होते नजर आ रहे हैं. उन्होंने झारखंड विधानसभा को लेकर मीडिया के सामने अपना ओपिनियन रखा है. उन्होंने खुलकर बताया कि आखिर इस बार के चुनावों में किसकी जीत होने वाली है.
अभी तक के जारी किये गए ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी की जीत बताई जा रही है. इस वजह से राजनीतिक जगत में हलचल बढ़ गई है. इन नतीजों को देखने के बाद लालू यादव ने भी अपना पर्सनल एग्जिट पोल मीडिया के साथ शेयर किया. इस एग्जिट पोल ने ना सिर्फ लोगों को बल्कि खुद कई राजनीतिक विशेषज्ञों को भी हैरान कर दिया है. आइये आपको बताते हैं क्या कहता है लालू यादव का एग्जिट पोल?
दिया बिलकुल जुदा ओपिनियन
अपने राजनीतिक अनुभव का इस्तेमाल करते हुए लालू यादव ने मीडिया से सीधे बातचीत की. जहां अभी तक के जारी किये गए ज्यादातर एग्जिट पोल में झारखंड में कमल खिल रहा है, वहीं लालू यादव का एग्जिट पोल इससे बिलकुल जुदा है. उन्होंने बताया कि इस बार झारखंड के साथ ही साथ महाराष्ट्र में भी बीजेपी मुंह की खाएगी.
नहीं खिलेगा कमल
लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि झारखंड और महाराष्ट्र में बीजेपी की हार होगी. एनडीए की सरकार दोनों ही राज्यों में नहीं बनेगी. उन्होंने बाकी के एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की ही सरकार बनेगी. हालांकि, झामुमो और आरजेडी के साथ कांग्रेस झारखंड में कितने सीट जीतेगी, इसपर लालू यादव ने कोई जवाब नहीं दिया.
Tags: Election News, Exit poll, Jharkhand news, Lalu Yadav News
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:27 IST