झारखंड में दांव पर दिग्गजों की किस्मत, इन VIP सीटों के समीकरण से बनेगी सरकार

3 days ago 2
झारखंड की वीआईपी सीटों के रिजल्ट को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है.झारखंड की वीआईपी सीटों के रिजल्ट को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है.

Jharkhand Chunav 2024: इस बार जेएमएम के पुराने साथी रहे चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए हैं और ...अधिक पढ़ें

    रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों पर इस बार क्या रिजल्ट इसको लेकर सियासी गलियारे में कयासों का दौर शुरू हो गया है. हालांकि झारखंड चुनाव का रिजल्ट तो 23 नवंबर को सामने आएगा लेकिन उसे पहले आज देर शाम से एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने शुरू हो जाएंगे. अब ऐसे में झारखंड की उन वीआईपी (VIP) सीटों के रिजल्ट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है, जहां दिग्गजों की किस्मत दांव पर है. झारखंड में करीब 25-30 ऐसी वीआईपी सीटें हैं, जहां के चुनाव परिणाम पर कई समीकरण सामने आ सकते हैं. दरअसल झारखंड में सरकार बनाने का समीकरण भी इन 25-30 सीटों के रिजल्ट पर तय किया जाएगा.

    दरअसल इस बार जेएमएम के पुराने साथी रहे चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन का साथ छोड़कर बीजेपी के साथ आ गए हैं और सरायकेला सीट से चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. वहीं हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी गांडेय सीट से चुनावी मैदान में हैं. इसके अलावा हेमंत सोरेन, बाबूलाल मरांडी, सीता सोरेन, सीपी सिंह, इरफान अंसारी समेत अन्य चर्चित नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. झारखंड में रिजल्ट को लेकर लोगों की उत्सुकता बनी हुई है कि जनता ने अपना मत इवीएम में कैद कर दिया है. वहीं अब 23 नवंबर को मतदगणना सुबह आठ बजे शुरू जो जाएगी और इसके नतीजे करीब दोपहर 12 बजे के बाद आने शुरू हो सकते हैं.

    झारखंड की VIP सीटें और उम्मीदवार

    धनवार- बाबूलाल मरांडी
    गांडेय- कल्पना सोरेन
    चंदनक्यारी- अमर बाउरी
    नाला- रवींद्रनाथ महतो,
    बरहे- हेमंत सोरेन
    जामताड़ा- इरफान अंसारी
    सिल्ली- सुदेश महतो
    लिट्टीपड़ा- स्टीफन मरांडी
    झरिया- पूर्णिमा नीरज सिंह
    पोरयाहाट- प्रदीप यादव
    दुमका- लुईस मरांडी, बसंत सोरेन
    रांची: सीपी सिंह, महुआ माजी
    लोहरदगा- रामेश्वर उरांव
    जमशेदपुर पूर्वी- सरयू राय ,बन्ना गुप्ता
    सरायकेला- चंपाई सोरेन
    गढ़वा- मिथलेश ठाकुर
    जरमुंडी- बादल पत्रलेख
    जामताड़ा- सीता सोरेन
    माफीपुर- हफीजुल हसन
    लातेहार- बैद्यनाथ राम
    डुमरी- बेबी देवी
    बेरमो- अनूप सिंह
    भवनाथपुर- भानुप्रताप शाही
    गढ़वा- गिरिनाथ सिंह
    विश्रामपुर- राम चंद्र चंद्रवंशी
    पोटका- अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा
    जमशेदपुर- पूर्वी रघुवर दास की बहु पूर्णिमा साहू

    पहले चरण में दांव पर इनकी प्रतिष्ठा

    पहले चरण की जिन 43 सीटों पर मतदान हुए थे, उनमें कल 66 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई थी. झारखंड चुनाव के प्रथम चरण में 683 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सीपी सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा, राज्यसभा सांसद महुआ मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास जैसे चर्चित चेहरे शामिल हैं.

    दूसरे चरण के बड़े चेहरे 

    वहीं, दूसरे चरण में 38 सीटों पर 528 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं. इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों की बात करें तो बरहेट सीट से हेमंत सोरेन, धनवार सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी , गांडेय विधानसभा क्षेत्र से हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और भाजपा की मुनिया देवी मैदान में हैं. वहीं, इसी चरण में भाजपा की सीता सोरेन भी एक प्रमुख चेहरा हैं. वह जामताड़ा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसी तरह डुमरी विधानसभा सीट से बेबी देवी का यशोदा देवी से मुकाबला है. इस चरण में रविंद्र नाथ महतो, मथुरा महतो, बसंत सोरेन, अमर बाउरी जैसे कद्दावर नेता मैदान में हैं.

    Tags: Exit poll, Jharkhand predetermination 2024, Ranchi news

    FIRST PUBLISHED :

    November 20, 2024, 16:20 IST

    *** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

    (Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

    Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

    Watch Live | Source Article