रांची. झारखंड चुनाव का रिजल्ट 23 नवंबर को आने वाला है. लेकिन, फाइनल रिजल्ट से पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आने शुरू हो गए हैं. झारखंड में जहां Matrize समेत अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए की सरकार बनती दिख रही है. वहीं Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन का जलवा बरकरार दिख रहा है. वहीं एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल की माने तो तमाम कोशिशों के बाद इस बार झारखंड में असम के सीएम और झारखंड चुनाव प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा का जादू नहीं चला है.
Axis My India के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन जीत के जादुई आंकड़े को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है. Axis My India के अनुसार झारखंड में इंडिया गठबंधन के खाते में 53 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं. वहीं एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है, जबकि JLKM को 2 सीट और अन्य को एक सीट पर जीत मिलती दिख रही है. ऐसे में Axis My India की माने तो झारखंड में एक बार फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनती दिख रही है.
वहीं लोकपोल ओपिनियन के एग्जिट पोल में एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लोकपोल ओपिनियन के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए को 36 से 39 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को भी 41 से 44 सीटें मिलती दिख दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 3 से 4 सीटें जा सकती हैं.
हालांकि मैट्रिज के आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी की अलायंस एनडीए झारखंड में सरकार बना सकती है. MATRIZE के एग्जिट पोल नतीजों के अनुसार झारखंड में एनडीए को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को 18 से 25 सीट मिलने की संभावना जताई गयी है. जबकि अन्य के खातों में कोई भी सीट नहीं जाती दिख रही है.
वहीं Chankaya Strategies के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए को 45-50 सीटें मिल सकती हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 35 से 38 सीटें मिल सकती हैं. वहीं अन्य के खाते में कोई भी सीट नहीं जाती दिख रही है. इसके अलावा JVC के एग्जिट पोल के अनुसार एनडीए को 40 से 44 सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन के खाते में 30 से 40 सीटें जा सकती हैं. वहीं अन्य को 0 से 1 सीट मिल सकती है.
Tags: Hemant soren, Jharkhand predetermination 2024, Ranchi news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:53 IST