रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी और इसके बाद सर्वे एजेंसियां अपने-अपने एग्जिट पोल रिजल्ट्स जारी करेंगी. बुधवार को 14218 बूथों पर सुबह 7:00 से मतदान होना है जो शाम 5 बजे तक चलेंगे. इनमें शहरी क्षेत्र में 2414 और ग्रामीण क्षेत्र में 11804 मतदान केंद्र हैं. हालांकि 31 बूथों पर सुबह 7:00 से 4:00 तक ही वोट डाले जाएंगे. इस बार राज्य में जेएमएम, बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी, जेडीयू और लोजपा-आर ने अन्य दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों के मुकाबले अपना उम्मीदवार उतारा है. यहां राज्य में पहले चरण का मतदान 43 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हो चुका है.
दूसरे चरण का मतदान बेहद अहम बताया जा रहा है. इस फेज की 38 सीटों में 23 सीटों पर इंडिया गठबंधन का कब्जा है, जबकि एनडीए के पास इनमें से 15 सीटें हैं. इन सीटों पर चुनाव होने हैं उसको झामुमो, कांग्रेस और राजद का गढ़ माना जाता रहा है. इसमें 12 जिलों की कुल 38 सीटों पर 528 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
Tags: Exit poll, INDIA Alliance, Jharkhand Congress, Jharkhand predetermination 2024, Jharkhand Elections, Jharkhand mukti morcha, Jharkhand news, RJD news
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 18:47 IST