बरेली. यूपी की बरेली पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का भांडाफौड़ किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि झाड़ियों के पीछे अवैध हथियार की फैक्ट्री चलाई जा रही है. सुचना मिलते ही पुलिस दौड़ी-दौड़ी पहुंची. जैसे ही पुलिस अधिकारियों ने झाड़ी के पीछे का नजारा देखा, तो मौके पर मौजूद हर किसी के होश उड़ गए. पुलिस ने देखा कि घटना स्थल पर काफी बड़ी तादात में अधबने तमंचे पड़े हुए थे, जहां पर अवैध हथियार की फैक्ट्री चलाई जा रही थी. इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का सरगना फरार हो गया. आइए जानते हैं फिर क्या हुआ.
दरअसल, बरेली जिले के कटरी इलाकों में अवैध हथियार बनाने का धंधा कुटीर उद्योग के रूप में पनप चुका है. पुलिस अपनी तमाम कोशिशें के बावजूद भी अवैध हथियारों के इस अवैध कारोबार पर रोक नहीं लगा पा रही है. क्योंकि इलाकाई पुलिस खुद इन अपराधियों के लिए मुखबिर का काम कर रही होती थी. तभी पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधियों को सूचना मिल जाती है और ये फरार हो जाते थे. जिससे कहीं ना कहीं विभागीय संलिप्तता भी दिखाई देती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से एसएसपी अनुराग आर्य खुद इस अवैध हथियारों के इस धंधे की निगरानी कर रहे थे. उन्होंने अपना खुद का मुखबिर तंत्र बिछाया.
तभी एसएसपी बरेली अनुराग आर्य को सूचना मिली कि बहेड़ी थाना इलाके में सिंगोथी पुल के दाएं, झाड़ियों के पीछे अवैध हथियार बनाने का कारोबार चल रहा है. एसएसपी को यह भी सूचना थी कि इलाकाई पुलिस खुद ऐसे लोगों के लिए मुखबिर का काम करती है. इसलिए इन्हें गिरफ्तार करना मुश्किल हो जाता जायेगा. इसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने अपने मुखबिर तंत्र के जरिए सूचना के आधार पर खुद मौके पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए.
जहां पर अवैध हथियार की फैक्ट्री चल रही थी वहां बड़ी तादात में अधबने तमंचे पड़े हुए थे. पुलिस को देख पहले तो कारीगरों ने भागने की कोशिश की लेकिन जब खुद को घिरा हुआ देखा तो भाग नहीं सके और हाथ उठाकर बाबूराम गुड्डू और कुंवरसेन नाम के तीन कारीगरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. जबकि इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री का सरगना फरार हो गया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई बने और अधबने तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए.
फिलहाल बरेली पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है और गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह इन हथियारों को कहां-कहां सप्लाई करते थे. वहीं पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों का बड़ा अपराधिक इतिहास है. यह सभी इससे पहले भी अवैध हथियार बनाने के आरोप में जेल जा चुके हैं. लेकिन जेल से छूटने के बाद फिर से अवैध हथियार बनाना शुरू कर दिए. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है.
Tags: Bareilly news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 16:50 IST