Simple wintertime attraction hacks for steadfast herb plants: सर्दियों के मौसम में टमाटर के पौधों को खास देखभाल की जरूरत होती है. ठंड की वजह से पौधों की ग्रोथ धीमी होती है, और सही देखभाल न मिलने पर पौधे फल नहीं देते. अगर आपने अपनी टेरिस या बालकनी पर टमाटर के पौधे लगाए हैं, तो कुछ देसी तरीकों से उनकी सेहत को बेहतर बनाकर सर्दियों में भी भरपूर फल पा सकते हैं. इसके लिए बस आपको इनके सही पोषण, मिट्टी की देखभाल और केमिकल प्रोडक्ट से दूर रखते हुए सही खाद का इस्तेमाल जानना जरूरी है. इन देसी उपायों से टमाटर के पौधों को सर्दी में भी हरा-भरा और फलदार बनाया जा सकता है.
टमाटर के पौधों की देखभाल के टिप्स-
-सर्दियों में सूरज की रोशनी कम होती है, इसलिए पौधों को ऐसी जगह रखें, जहां उन्हें दिन में कम से कम 5-6 घंटे की धूप मिल सके. ऐसा न होने पर फल नहीं आते हैं.
-सर्दियों में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं है, इसलिए जरूरत से ज्यादा पानी जमा हो जाए तो पौधे सड़ जाते हैं, इसलिए मिट्टी को चेक करते रहें और अगर वह हल्की सूखी है तो ही पानी दें.
-घर पर बनी जैविक खाद, जैसे गोबर की खाद, पत्तियों का कचरा या किचन वेस्ट से बनी कंपोस्ट डालें. ये खाद पौधों को जरूरी पोषण देती है और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखती है.
-सर्द हवाओं से पौधों को बचाने के लिए उन्हें रात में प्लास्टिक शीट या पुराने कपड़े से ढक दें. इससे पौधों पर पाला नहीं गिरेगा.
-नीम का तेल या लहसुन के पानी का छिड़काव करते रहें, जिससे इन पर कीड़े न लगें. ये प्राकृतिक कीटनाशक पौधों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों से बचाते हैं. आप नीम की खली, हल्दी या फिर छाछ का इस्तेमाल कर सकते हैं.साथ ही छाछ और नीम की पत्तियों से बना स्प्रे इन पर कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:गमले में बीज से उगाना है धनिये का पौधा? फॉलो करें पूरा प्रोसेस, हफ्तेभर में होंगे अंकुरित, रहेंगे हरे-भरे
-जब पौधों में फूल आने का समय हो तो एक मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट डालें जिससे पौधों में फूलों की संख्या बढ़े और फलों की पैदावार बढ़ाने में आसानी हो.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 11:56 IST