टेस्ट में किस विकेटकीपर ने ठोके हैं सबसे ज्यादा शतक, ऋषभ पंत कौन से नंबर पर

2 hours ago 2

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने इस शतक को जमाने के साथ ही दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली. 26 साल की उम्र में यह कमाल करने के साथ ही उन्होंने इस बात को पक्का कर दिया कि वो भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले विकेटकीपर बनने जा रहे हैं. जिस तरह की बल्लेबाजी ऋषभ पंत करते हैं वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने वाले बैटर बन सकते हैं. क्या आपको पता है यह रिकॉर्ड इस वक्त किस देश के विकेटकीपर के नाम दर्ज है.

टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट माना जाता है. इस फॉर्मेट में ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करना पसंद है यह उनके आंकड़ों को देखकर समझ आता है. बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम के लिए शानदार शतकीय पारी खेल इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने खास उपलब्धि हासिल की. वो भारत की तरफ से 6 टेस्ट शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के विकेटकीपर बन गए. पंत महान विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. अब उनके पास इस तोड़ने का मौका होगा.

WELCOME BACK TO TEST CRICKET, RISHABH PANT! #RishabhPant #INDvBAN #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/C4gJuv29Y1

— JioCinema (@JioCinema) September 21, 2024


किस विकेटकीपर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट शतक
सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जमाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है. दुनिया के महानतम विकेटकीपर में गिने जाने वाले इस धुरंधर ने इस फॉर्मेट में कुल 17 शतक जमाए हैं. 96 मैच टेस्ट खेलकर एडम गिलक्रिस्ट ने क्रिकेट को अलविदा कहा था. दूसरे नंबर जिम्बाब्वे के दिग्गज एंडी फ्लावर का नाम आता है. 55 टेस्ट में उनके नाम 12 शतक हैं.

लेस एम्स ने इंग्लैंड के लिए 44 मैचों में 8 टेस्ट शतक बनाए थे. साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, इंग्लैंड के मैट प्रायर, श्रीलंका के कुमार संगकारा, न्यूजीलैंड के बीजे वाटलिंग के नाम 7-7 टेस्ट शतक हैं. साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक, भारतीय दिग्गज एमएस धोनी, पाकिस्तान के कामरान अकमल, बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम ने 6-6 टेस्ट शतक बनाए हैं. ऋषभ पंत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो चुका है.

Tags: India vs Bangladesh, Ms dhoni, Rishabh Pant

FIRST PUBLISHED :

September 22, 2024, 10:44 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article