Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 23:32 IST
jhansi quality contiguous successful hindi: कुछ समय पहले तक जब लोग ठंड में परेशान हो रहे थे तब कुछ लोग ऐसे भी थे जो सिर्फ इस उद्देश्य में लगे थे कि किसी को खुले में सोने के लिए मजबूर न होना पड़े.
सम्मानित करते एडीएम वरुण पांडेय
झांसी: शीतलहर में एक तरफ जहां अधिकतर लोग अपने घरों में कैद होते हैं वहीं कई जांबाज ऐसे हैं जो रात भर इस काम में लगे रहते हैं कि किसी भी व्यक्ति को मजबूरी में भी खुले में न सोना पड़े जिससे शीतलहर में किसी की जान ना जाए. ऐसे जांबाजों की सच्ची सेवा का सम्मान करने का जिला प्रशासन ने फैसला लिया है. अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व द्वारा ऐसे सभी जांबाजों को सम्मानित किया गया.
झांसी रहा टॉप पर
झांसी जिले में 20 से अधिक रैनबसेरा बनाए गए थे. इन सभी में कुछ लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी. इनकी जिम्मेदारी थी कि वह किसी भी व्यक्ति को बाहर सोने से रोकें. ठंड में जो व्यक्ति रैन बसेरा में आ रहा है, उसे सभी सुविधाएं दी जाएं. रैन बसेरे में वह विद्यार्थी भी आ रहे थे जो विभिन्न परीक्षाएं देने के लिए झांसी पहुंचे. इन सभी का ख्याल रखने का काम भी रैन बसेरा पर तैनात स्वयंसेवकों ने किया. इनके प्रयासों से ही झांसी को लगातार दूसरे साल शीतलहर आपदा प्रबंधन में पूरे उत्तर प्रदेश में पहला नंबर मिला.
कड़ाके की ठंड में दी सेवाएं
अपर जिलाधिकारी वरुण पांडेय ने बताया कि शीतलहर के दौरान बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर बनाए गए रैन बसेरा में काम करने वाले स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया. इन्हें प्रमाण पत्र दिया गया. ठंड में लोगों को अच्छी सुविधा मुहैया कराई गई. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा गया. लोगों की सुरक्षा और उनके भोजन का भी इंतजाम किया गया. इन सबका नतीजा है कि झांसी में शीतलहर की वजह से किसी व्यक्ति की जान नहीं गई इसलिए सभी को सम्मानित किया गया.
Location :
Jhansi,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 23:32 IST
ठंड से लोगों को बचाने में झांसी टॉप, सेवा करने वाले जांबाजों को मिला सम्मान