Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 23, 2025, 20:56 IST
Bihar vs Uttar Pradesh Ranji Trophy Match: पटना के मोईन उल हक़ स्टेडियम में बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी मुकाबला खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार की टीम 248 रनों पर सिमट गई. बिहार की...और पढ़ें
पटना. रणजी ट्रॉफी में बिहार बनाम उत्तर प्रदेश का मुकाबला पटना के मोईन उल हक़ स्टेडियम में खेला जा रहा है. उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए बिहार की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले दिन के खेल समाप्ति तक बिहार ने पहली पारी में 248 रन बनाया. वहीं पहली पारी में उत्तर प्रदेश ने अब तक एक ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिया है.
पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बिहार की टीम 86 ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इसमें बिहार की तरफ से आयुष लोहरूका (लोहरिका) ने शानदार शतक बनाया. आयुष ने 227 गेंदों में एक छक्का और 13 चौकों की मदद से 101 रनों की शानदार पारी खेलकर बिहार की स्थिति को मजबूत बना दिया.
आयुष ने रणजी करियर का लगाया पहला शतक
आपको बता दें कि आयुष का यह रणजी ट्रॉफी का पहला सीजन है. आज आयुष ने अपने घरेलू मैदान पटना के मोईन उल हक़ स्टेडियम में अपने कैरियर का पहला शानदार शतकीय पारी खेला है. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में दो अर्धशतकीय पारी और एक शानदार शतकीय पारी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. मध्यप्रदेश के खिलाफ आयुष ने 11 चौकों की मदद से 76 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद पंजाब के खिलाफ भी आयुष ने 11 चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली थी. अब उत्तर प्रदेश के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलते हुए अपनी उपस्थिति शानदार तरीके से दर्ज करवाई.
दरभंगा के रहने वाले हैं आयुष
21 वर्षीय आयुष दरभंगा जिले के रहने वाले हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और विकेट कीपिंग भी करते हैं. रणजी के इसी सीजन में इनका डेब्यू हुआ है. अपने पहले ही सीजन में आयुष ने धमाकेदार पारी खेलते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए आयुष लोहरूका (लोहरिका) 101 रन, सरमन निगरोध 44 रन, सचिन कुमार 38 रन और नवाज़ ने नाबाद 14 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बिहार का और कोई खिलाड़ी दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सके. इसके बावजूद भी बिहार ने 248 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है.
शिवम मावी ने चटकाए चार विकेट
उतर प्रदेश ने अब तक पहले दिन की खेल समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 1 ओवर में 4 रन बनाया है. उतर प्रदेश की गेंदबाजी की बात की जाए तो पहली पारी में शिवम मावी ने 4 विकेट, विजय कुमार और शिवम शर्मा 2-2 विकेट, करन और सौरभ ने एक-एक विकेट मिला. उतर प्रदेश की बल्लेबाजी में अभिषेक गोस्वामी 4 रन और माधव कौशिक बिना खाता खोले पिच पर डटे हुए हैं. बिहार की तरफ से पहले दिन की खेल समाप्ति तक वीर प्रताप सिंह ने एक ओवर की गेंदबाजी की है.
First Published :
January 23, 2025, 20:56 IST