वॉशिंगटन. राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कैबिनेट गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रेसिडेंट इलेक्ट ट्रंप ने कैबिनेट के साथ हाई-प्रोफाइल प्रशासनिक नियुक्तियां भी करने लगे हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव से पहले कई तरह के वादे किए हैं, जिनमें चीन से आयात किए जाने वाले सामान पर ज्यादा टैक्स लगाना भी एक है. रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध को लेकर ट्रंप की नीतियों पर सबकी निगाहें रहेंगी. डोनाल्ड ट्रंप ने मार्को रुबियो को विदेश मंत्री बनाने का फैसला किया है. चीन, ईरान और क्यूबा के प्रति रुबियो के रुख के बारे में हर कोई अवगत है.
डोनाल्ड ट्रंप कैबिनेट के कुछ प्रमुख चेहरे -:
मार्को रुबियो: जो बाइडन के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप ने मार्को रुबियो को नया विदेश मंत्री बनाने का फैसला किया है. फ्लोरिडा में पैदा हुए रुबियो लैटिन अमेरिका मूल के पहले नेता होंगे जो अमेरिका का विदेश विभाग संभालेंगे. मार्को रुबियो चीन, ईरान, क्यूबा जैसे देशों के प्रति सख्त रुख अपनाने के लिए जाने जाते हैं.
स्कॉट बेसेंट: डोनाल्ड ट्रंप के इकोनोमिक एडवाइजर स्कॉट बेसेंट अमेरिका के अगले वित्त मंत्री (ट्रेजरी सेक्रेटरी) हो सकते हैं. बेसेंट ने हेज फंड इन्वेस्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने येल यूनिवर्सिटी में कई साल तक पढ़ाया भी है. बेसेंट को ट्रंप का निकट सहयोगी माना जाता है.
मैट गेट्ज: डोनाल्ड ट्रंप ने मैट गेट्ज को अटॉर्नी जनरल बनाने का फैसला किया है. अमेरिका में अटॉनी जनरल का महत्व काफी ज्यादा होता है. गेट्ज का संबंध भी फ्लोरिडा से है.
तुलसी गबार्ड: बाइडन सरकार की मुखर आलोचकों में से एक तुलसी गबार्ड को ट्रंप की नई सरकार में नेशनल इंटेलिजेंस का डायरेक्टर बनाने की घोषणा की गई है. बता दें कि गबार्ड ने साल 2022 में डेमोक्रेट पार्टी का दामन छोड़ दिया था. बताया जाता है कि उन्हें इंटेलिजेंस का कोई अनुभव नहीं है.
रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर: डोनाल्ड ट्रंप ने रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर को अमेरिका का नया हेल्थ सेक्रेटरी बनाने का निर्णय लिया है. वह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की रेस में भी थे, लेकिन ट्रंप के साथ समझौते के बाद रेस से हट गए थे.
पेट हेगसेथ: फॉक्स न्यूज के कमेंटेटर पेट हेगसेथ अमेरिका के नए रक्षा मंत्री होंगे. रूस-यूक्रेन और इजरायल-हमास युद्ध को देखते हुए डिफेंस सेक्रेटरी का पद काफी अहम हो जाता है. उनपर अमेरिका के साथ ही पूरी दुनिया की निगाहें टिकी रहेंगी.
क्रिस्टी नोएम: डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिस्टी नोएम को नया होमलैंड सिक्योरिटी सेक्रेटरी बनाने का फैसला किया है. साउथ डकोटा की गवर्नर नोएम कोविड-19 महामारी के समय अपने फैसलों को लेकर काफी चर्चा में रही थीं. उन्होंने मास्क को जरूरी करने से इनकार कर दिया था. बता दें कि होमलैंड सेक्रेटरी के पास ही यूएस सीक्रेट सर्विस की जिम्मेदारी होती है. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान ट्रंप पर हमले के बाद से सीक्रेट सर्विस सुर्खियों में है.
लिंडा मैकमाहोन: बिजनेस वुमेन लिंड मैकमाहोन अमेरिका की नई कॉमर्स सेक्रेटरी हो सकती हैं. लिंडा ट्रंप के प्रबल समर्थकों में से एक हैं. साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को चुनावी चंदा देने में भी वह आगे थीं.
कश पटेल: रिपब्लिकन के पूर्व हाउस स्टाफर कश पटेल को नेशनल सिक्योरिटी का पद दिया जा सकता है. पटेल को चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कई बार डोनाल्ड ट्रंप के साथ देखा गया था. डिफेंस और इंटेलिजेंस कमेटी में उनकी भूमिका अहम हो सकती है.
Tags: America News, Donald Trump, International news
FIRST PUBLISHED :
November 15, 2024, 17:18 IST