मात्र 3 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में कदम रखा। बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स संग काम किया। मनोज बाजपेयी, आमिर खान, संजय दत्त, अक्षय कुमार, सलमान खान, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर जैसे कई दिग्गज एक्टर्स के साथ इस हसीना ने कई सुपरहिट फिल्मों की झड़ी लगाई। अपने करियर में हिट पर हिट देकर ये एक्ट्रेस अपने दौर की सबसे महंगी हीरोइन बन गई। गुड लक्स, क्लासी स्टाइल के साथ ही इनका अंदाज और एक्टिंग टैलेंट दर्शकों का दिल चुरा लेता था। देखते ही देखते ये फिल्म के लीड हीरो से भी ज्यादा फीस लेने लगी थीं, लेकिन इनकी जिंदगी में एक ऐसा अफेयर हुआ, जो इनके करियर पर भारी पड़ा। टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में आने वाली इस हसीना को काम के लाले पड़ने लगे। फिल्मों से लंबा ब्रेक लेकर एक्ट्रेस गायब हो गईं और 10 साल छोटे लड़के से शादी कर ली। क्या आप अब अंदाजा लगा पाए कि ये एक्ट्रेस है कौन?
'मासूम' से किया डेब्यू
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 51 साल की इस हीरोइन ने लंबे वक्त तक बॉलीवुड पर राज किया। ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि तीन साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू करने वाली उर्मिला मातोंडकर हैं। उर्मिला साल 1983 में आई फिल्म 'मासूम' से चाइल्ड एक्टर के रूप में दिखीं। इसमें उन्हें खूब पसंद किया गया। हालांकि, बतौर एक्ट्रेस वो साल 1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' में दिखाई दी थीं। उर्मिला मातोंडकर के नाम कमाल की फिल्में दर्ज हैं। इनमें 'जानम समझा करो', 'हम तुमपे मरते हैं', 'दिल्लगी', 'सत्या', 'मस्त', 'कौन', 'पिंजर', 'अफलातून', 'जुदाई' और 'खूबसूरत' जैसी कई फिल्मे हैं।
साथ कीं 13 फिल्में
लगातार कई हिट फिल्में देने वाली उर्मिला मातोंडकर के करियर में एक ऐसा दौर भी आया जब वो अपने साथी लीड एक्टर्स से ज्यादा फीस चार्ज करने लगीं। 'रंगीला' की शूटिंग के दौरान उर्मिला राम गोपाल वर्मा से प्यार कर बैठीं। फिल्ममेकर का भी उन पर दिल आ गया। वो उन्हें अपनी सभी फिल्मों में उन्हें कास्ट करते थे। दोनों ने 13 फिल्मों में बैक टू बैक साथ काम किया। एक ओर राम गोपाल वर्मा सिर्फ उर्मिला को ही कास्ट करते, वहीं दूसरी ओर एक्ट्रेस भी किसी और की फिल्मों में काम करना बंद कर दीं। यही उनके करियर की सबसे बड़ी गलती कहलाई। कोई भी और निर्देशक उन्हें कास्ट करना बंद कर दिए। फिर एक समय ऐसा भी आया जब राम गोपाल वर्मा ने भी उसके साथ फिल्में बनाना बंद कर दिया।
उर्मिला मातोंडकर।
मुसीबत बनी मोहब्बत
'रंगीला', 'सत्या', 'दौड़' और 'कौन' जैसी फिल्मों में राम गोपाल वर्मा की उर्मिला मातोंडकर हीरोइन थीं। अफेयर की चर्चा शुरू होने के बाद एक्ट्रेस की लाइफ में असल मुसीबत आई। राम गोपाल की पत्नी को इस बारे में पता चला और उन्होंने जमकर बवाल भी काटा। कहा जाता है कि उन्होंने उर्मिला को थप्पड़ जड़ दिया था। ये बात आग की तरह फैल गई थी। बाद में राम गोपाल वर्मा अपनी पत्नी से अलग हो गए, लेकिन उर्मिला से भी उनका रिश्ता लंबा नहीं चला और दोनों जुदा हो गए। इसी बीच उर्मिला ने भी करियर से ब्रेक ले लिया।
10 साल छोटे लड़के से की शादी
कई साल तक उर्मिला गायब ही रहीं। न वो किसी इवेंट में नजर आती थीं और न ही वो फिल्मों में काम कर रही थीं। इसके कई साल बाद उन्होंने राजनीति में भी एंट्री की, लेकिन इससे पहले उर्मिला ने मार्च 2016 में कश्मीर के व्यवसायी और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन उनसे नौ साल छोटे थे। शादी के इतने सालों बाद भी दोनों को कोई बच्चा नहीं हुई। शादी के आठ साल बाद अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से एक्ट्रेस अब अलग हो गई हैं। उर्मिला और मोहसिन के बीच रोमांस की शुरुआत 2014 में एक हाई-प्रोफाइल शादी से हुई, जहां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भतीजी की शादी के दौरान उनका परिचय हुआ था। फिलहाल दोनों ने अपने अलगाव का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। बीते दिनों एक्ट्रेस 'सत्या' की री-रिलीज इवेंट में नजर आईं, जहां कई साल बाद उन्होंने राम गोपाल वर्मा के साथ मंच भी साझा किया।