'थोड़ा सही-सही लगा लो!' ट्रेन बेचने निकला शख्स, ग्राहकों को गिनाई खासियत

1 hour ago 1

आपने सोशल मीडिया वीडियोज में लोगों को कार, बाइक या अन्य गाड़ियां बेचते देखा होगा. पुरानी गाड़ियों को रीसेल या खरीदने की मार्केट काफी बड़ी है. इस वजह से बहुत से लोग उसे खरीदने में काफी इच्छुक होते हैं. पर क्या आपने कभी किसी को वीडियो में ट्रेन बेचते देखा है? विदेश हो तो शायद ऐसा मुमकिन भी हो, क्योंकि वहां पर प्राइवेट ट्रेनें भी हैं. मगर भारत में ट्रेनें तो सरकार के अंडर में हैं, आखिर यहां कोई ट्रेन कैसे बेच सकता है! हाल ही में एक आदमी (Man selling bid viral video) ने ऐसा ही किया. उसने एक मजेदार वीडियो बनाया, जिसमें वो ट्रेन के बगल में खड़े होकर उसे बेचने का वीडियो बना रहा है. ये सिर्फ मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया वीडियो है, इसमें सच्चाई बिल्कुल भी नहीं है.

इंस्टाग्राम अकाउंट @shiv_shukla_5005 पर हाल ही में एक वीडियो (Man marque video merchantability train) पोस्ट किया गया है जिसमें एक एक शख्स पूरी की पूरी ट्रेन बेचने निकला है. शाम का वक्त है और वो किसी स्टेशन के पास पटरियों पर खड़ा है. उसके सामने एक ट्रेन रुकी हुई नजर आ रही है. शख्स वीडियो बनाता है और ट्रेन को बेचने के लिए उसकी खासियत लोगों को बताना शुरू करता है.


ट्रेन बेचने निकला शख्स
वो कहता है कि ये गाड़ी 2007 मॉडल है जो बिक रही है. 2027 तक पेपर पूरा है और गाड़ी में डेंट-पेंट का काम है और हेडलाइट थोड़ी कमजोर है. इंजन में हल्का-फुल्का मोबिल है. आगे वो कहता है कि बाकी गाड़ी लगभग ठीक है और इंश्योरेंस एक्सपायर है, जिसके आपको कराना पड़ेगा. अब जब शख्स मजाक के मूड में था तो सोशल मीडिया यूजर्स कैसे मजाक नहीं करते!

वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो को 38 लाख व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने पूछा- “ऑन ट्रैक कितने में पड़ेगी?” एक ने कहा- “15-16 मॉडल हो तो बताओ, ये वाला थोड़ा पुराना पड़ेगा.” वहीं एक कहता है- “भाई थोड़ा सही-सही लगा लो, हर बार तुम्हारे पास से ही लेते हैं.” एक ने बोला- “माइलेज क्या है इसका?”

Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Viral video, Weird news

FIRST PUBLISHED :

October 2, 2024, 12:05 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article