सतना जिले के ग्रामीण स्कूलों में दशकों बाद बच्चों को मिली टेबल-कुर्सी
Madhya Pradesh Government School: सतना जिले के ग्रामीण शासकीय स्कूलों में दशकों बाद बच्चों को टेबल-कुर्सियां मिलीं, जिस ...अधिक पढ़ें
- News18 Madhya Pradesh
- Last Updated : November 21, 2024, 19:09 IST
सतना. सर्व शिक्षा अभियान के तहत सतना जिले के बरती, रघुनाथपुर और घुँचिहाई के ग्रामीण शासकीय स्कूलों में दशकों बाद बच्चों को नई टेबल-कुर्सियां मिली, जो बच्चों के लिए शिक्षा के वातावरण को बेहतर बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. अब बच्चों को जमीन पर दरी या चटाई पर बैठकर पढ़ाई करने की मजबूरी से छुटकारा मिलेगा और उन्हें पढ़ने के लिए एक आरामदायक वातावरण मिलेगा.
शिक्षकों और छात्रों में खुशी का माहौल
बीएलओ मतदान केंद्र 70 माध्यमिक शाला घुँचिहाई में पदस्थ शिक्षक ने इस बदलाव को लेकर लोकल 18 से खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा- “अब तक हमारे बच्चे दरी या चटाई पर बैठकर पढ़ाई करते थे, लेकिन अब वे टेबल-कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई करेंगे.” उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया और कहा कि इस बदलाव से बच्चों को बेहतर पढ़ाई का अवसर मिलेगा. शिक्षक ने यह भी कहा कि सतना के सभी शासकीय स्कूलों में इस तरह की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए.
छात्रों की खुशी और सुधार की उम्मीद
रघुनाथपुर माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने भी इस बदलाव को लेकर अपनी खुशी जाहिर की, उन्होंने कहा कि टेबल कुर्सी पाकर वे बहुत खुश हैं, क्योंकि इन टेबलों में बैग, बॉटल, किताबें आदि रखने की जगह भी है. छात्रों ने लोकल 18 से यह भी बताया कि स्कूल में खेलने, खाने और बड़े कैंपस की सुविधाएं थी लेकिन, जमीन पर बैठकर पढ़ाई करने में बहुत मुश्किल होती थी. अब सभी बच्चे आराम से टेबल कुर्सी पर बैठकर पढ़ाई कर पाएंगे जिससे उनका मनोबल बढ़ेगा .
इस कदम ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा सुधार की एक नई दिशा दिखाई है, और बच्चों और उनके अभिभावकों में उत्साह का संचार किया है. अब इन स्कूलों में बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो उनके उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती हैं.
Edited By- Anand Pandey
Tags: Government superior schools, Local18, Madhya pradesh news, Satna news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 19:08 IST