दिल्‍ली में सांसों का संघर्ष... हवा फिर हुई 'जहरीली', AQI 400 के पार

1 day ago 1

दिल्‍ली में सांसों का संघर्ष... हवा फिर हुई 'जहरीली', AQI 400 के पार

दिल्ली का AQI एक बार फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंची, एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया

नई दिल्‍ली:

दिल्‍ली में सांसों का संघर्ष अभी जारी है... वायु प्रदूषण का स्‍तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. देश की राजधानी में कई इलाकों में रविवार को भी एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स 400 के पार बना हुआ है. ऐसे में दिल्‍ली की आबोहवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. दिल्ली का एक्‍यूआई शनिवार को भी 'गंभीर' श्रेणी में था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का एक्‍यूआई 20 दिनों से अधिक समय से 'गंभीर श्रेणी' में बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, चांदनी चौक, डीटीयू, द्वारका, जहांगीरपुरी, मंदिर मार्ग, नरेला, नेहरू नगर, पटपड़गंज, रोहिणी, पंजाबी बाग, वजीरपुर और मुंडका सहित 20 निगरानी स्टेशनों में ज्‍यादातर में एक्यूआई 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है.

Latest and Breaking News connected  NDTV

दिल्‍ली की हवा अब भी जहरीली 

दिल्‍ली के आनंद विहार रविवार सुबह 6 बजे एक्‍यूआई लेवल 416 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है. वहीं, वजीरपुर में 415, द्वारका में 405, विवेक विहार में 409, अलीपुर में 413 एक्‍यूआई दर्ज किया गया. मध्‍य दिल्‍ली के आईटीओ में रविवार को सुबह 6 बजे एक्‍यूआई 323 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. देश की राजधानी में पिछले काफी दिनों से प्रदूषण का स्‍तर खतरनाक स्थिति में बना हुआ है, जिससे लोगों को काफी पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस प्रदूषण में लोगों को आंखों में जलन की समस्‍या सबसे ज्‍यादा देखने को मिल रही है. सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे तक शहर का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 412 रहा, जो चिंताजनक है. 

Latest and Breaking News connected  NDTV

दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली का जलना बड़ी समस्‍या

एक्यूआई के 'गंभीर' श्रेणी में पहुंचने पर गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न होता है, विशेष रूप से सूक्ष्म कण पदार्थ (पीएम 2.5) के कारण, जो फेफड़ों में गहराई तक प्रवेश कर सकता है और हमारे रक्तप्रवाह में प्रवेश कर सकता है, जिससे कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए केंद्र की निर्णय सहायता प्रणाली (डीएसएस) ने शनिवार को दिल्ली के प्रदूषण के लिए 16.4 प्रतिशत का कारण वाहनों से निकलने वाले उत्सर्जन को बताया, जो जहरीली हवा के लिए प्रमुख कारण है. दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में पराली जलाना प्रदूषण का एक अन्य महत्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है. इस बीच, सुबह और शाम के समय शहर में धुंध और धुएं की मोटी परत छाई नजर आ रही है, जिससे दृश्यता कम हो गई है.

Latest and Breaking News connected  NDTV

दिल्‍ली से सटे नोएडा-फरीदाबाद में भी AQI 300 के पार

दिल्‍ली से सटे नोएडा और फरीदाबाद में भी एक्‍यूआई 300 के पार बना हुआ है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, शनिवार का तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री अधिक है. आईएमडी ने रविवार को मध्यम कोहरे का पूर्वानुमान लगाया है, जिसमें अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 28 और 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.

Latest and Breaking News connected  NDTV

बढ़ रहीं सांस संबंधी बीमारियां 

डॉक्‍टर्स का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में हवा की खराब गुणवत्ता के कारण सांस संबंधी बीमारियां बढ़ गई हैं. हवा की यह खराब गुणवत्ता खासकर उन मरीजों के लिए हानिकारक है, जो पहले से ही फेफड़ों से संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं. 'रेस्पिरेटरी मेडिसिन' विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. अंकिता गुप्ता ने कहा कि वायु प्रदूषण फेफड़ों में कणिकाओं को पहुंचाकर श्वसन संबंधी बीमारियों को बढ़ाता है. इससे सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश जैसे लक्षण हो सकते हैं.  डॉ. गुप्ता ने कहा, 'पहले से ही फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित मरीजों को अक्सर पूरे साल नियमित दवा लेनी पड़ती है.'

ये भी पढ़ें :- वायु प्रदूषण का हार्मोन्स पर पड़ता है बुरा असर, वजन बढ़ने का कारण भी बनता है : एक्सपर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article