गोल्फर रिधिमा दिलावरी
दिल्ली: भारतीय गोल्फर रिद्धिमा दिलावरी ने बहुत ही कम उम्र में न केवल गोल्फ की दुनिया में कदम रखा बल्कि अच्छा नाम भी कमाया. आज की तारीख में उनके पास बहुत सारे पुरस्कार हैं और वे काफी फेमस हो चुकी हैं. दिल्ली की रहने वाली रिद्धिमा का ये सफर कैसे शुरू हुआ, उन्हें इस फील्ड में आने की प्रेरणा कहां से मिली और उनके फ्यूचर प्लान क्या हैं? जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.
8 साल से खेल रही हैं गोल्फ
बता दें कि 17 नवंबर 2024 को दिल्ली के गुरुग्राम में क्लासिक गोल्फ एंड कंट्री क्लब में गोल्फ चैंपियनशिप के 8वां संस्करण का आयोजन हुआ था. यहां बड़े-बड़े दिग्गज, स्पोर्ट्स पर्सन, बॉलीवुड स्टार और बिजनेसमेन शामिल हुए थे. यहां रिद्धिमा दिलावरी भी आई थी.
उन्होंने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि वे 8 साल से गोल्फ खेल रही हैं और आज वे इस मुकाम पर अपने परिवार वालों के सहयोग से हैं. बता दें कि रिद्धिमा ने 2020 हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर का पहला चरण जीता था, इसके अलावा भी वे नेशनल ओर इंटरनेशनल लेवल पर बेहद कम उम्र में गोल्फ खेल चुकी हैं.
आगे की ये है तैयारी
रिद्धिमा ने अपने फ्यूचर की तैयारी को लेकर कहा कि वे ओलंपिक खेलना चाहती हैं और इसमें मेडल जीतना चाहती हैं. इसको लेकर वे तैयारी में जुट चुकी हैं. रिद्धिमा ने गोल्फ खेलने को लेकर कहा कि इंडिया में इसे अमीरों का गेम माना जाता है, जहां खेलने के लिए मेंबरशिप लेनी पड़ती है जिसे हर कोई अफोर्ड नहीं कर सकता.
हालांकि उन्होंने बतया की ऐसा बिल्कुल नहीं है, क्योंकि बहुत सारी जगहों पर काफी सस्ते में आप गोल्फ खेल सकते हैं और इसमें अपना एक अच्छा भविष्य बना सकते हैं, गोल्फ एक अच्छा गेम है. उन्होंने आगे बताया की जो लड़कियां गोल्फ की तैयारी कर रही है, उन्हें जल्दी हार नहीं मानना चाहिए. मेहनत और निरंतरता से सफलता जरूर मिलती है.
Tags: Delhi, Local18, South Delhi
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 10:47 IST