घायल अंसुल राठी को पीसीआर द्वारा जीटीबी अस्पताल ले जाया गया.
नई दिल्ली:
दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में पेट्रोल पंप पर 16 राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग की इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार फायरिंग के दौरान कांच लगने से एक शख्स घायल हो गया, जो कि पेट्रोलपंप का सुपरवाइजर बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है कि दो बाइक पर 4 लोग पेट्रोल पंप पर आए और पीछे बैठे एक व्यक्ति ने ऑफिस केबिन के बाहर से 16 राउंड फायरिंग की और फिर एक बाइक गोकुलपुरी की ओर और दूसरी लोनी गोल चक्कर की ओर भाग गई.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक जिस पेट्रोल पंप निशाना बनाया गया है. उसका मालिक हरीश चौधरी है और उसपर कुछ मामले चल रहे हैं और गोकुलपुरी थाना का बीसी हैं. पंप मालिक हरीश चौधरी ने पुलिस को बताया कि इस फायरिंग के पीछे गांव में पुरानी रंजिश हो सकती है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें तकरीबन रात 10:38 बजे गोकुलपुरी इलाकमे मुकुल डीजल पेट्रोल पंप पर 7/8 राउंड फायरिंग और एक के घायल होने की सूचना मिली. घायल अंसुल राठी को पीसीआर द्वारा जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जिसके पेट पर केवल कांच की धार से चोटें आई हैं. वह 6 साल से सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है.