Last Updated:February 08, 2025, 11:59 IST
दिल्ली चुनाव रिजल्ट से कुछ घंटे पहले परिणीति चोपड़ा अपने पति और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ भाई की शादी में पहुंचीं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिस पर नेटिजंस चुटकी ले र...और पढ़ें
![दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले, साले की शादी में परिणीति संग पहुंचे राघव चड्ढा दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले, साले की शादी में परिणीति संग पहुंचे राघव चड्ढा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Raghav-Chadha-2025-02-39aa293040a6cbf84fa886692ff90bd8.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
नई दिल्ली. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ और नीलम की शादी के वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं. मेहंदी, हल्दी, माता की चौकी और संगीत समारोह के बाद चोपड़ा परिवार में नई बहू का आगमन हो गया है. पिछले दिनों लोगों ने नोटिस किया कि सिद्धार्थ और नीलम की शादी से पहले परिवार में सभी शामिल हैं, लेकिन घर की बेटी परिणीति चोपड़ा गायब हैं. उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट के साथ फैंस की शंका बढ़ा दिया था. हालांकि, दिल्ली चुनाव रिजल्ट से कुछ घंटे पहले परिणीति चोपड़ा अपने पति और आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ भाई की शादी में पहुंचीं.
परिणीति चोपड़ा के क्रिप्टिक पोस्ट को देखकर लोग ये अनुमान लगा रहे थे, उनके बीच कुछ मतभेद है और वो इसी वजह से शादी में शामिल नहीं होगीं. लेकिन वो अपने पति राघव चड्ढा के साथ शादी में शामिल हुईं और अफवाहों पर विराम लगा दिया.
सोशल मीडिया पर एक्टवि परिणीति ने इस शादी की झलक अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. उन्होंने सिद्धार्थ और नीलम के जयमाल का एक वीडियो शेयर कर उन्हें नए रिश्ते के लिए बधाई दी है.
कपल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. राघव चड्ढा और परिणीति दोनों ही बड़े फ्रश मूड और जोश के साथ शादी में शरीक हुए. वैन्यू पर पैपराजी ने दोनों को गाड़ी में स्पॉट किया. परिणीति के साथ राघव भी पैप्स को ग्रीट करते नजर आए. दोनों ने खुशी से हाथ हिलाकर हाय किया और आभार व्यक्त करने के लिए हाथ भी जोड़े.
भाई की शादी पर परिणीति ने अपने स्टाइलिश लेकिन सादगी भरे आउटफिट से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने एक छोटा, लाल, चमचमाता क्रॉप ब्लेज़र पहना था, जिसके नीचे एक लाल ब्रैलेट कैरी किया था. इसके साख उन्होंने एक बेज कलर की फूलों वाली लहंगा स्कर्ट पहनी थी. हालांकि इस ड्रेस में दुपट्टा नहीं था. अपने लुक को मिनिमल रखा, उन्होंने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में स्टाइल किया. वहीं, साले की शादी में राघव ने सफेद कुर्ते के साथ ब्राउन कलर की स्लीवलेस जैकेट पहनी थी.
वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस खूब कॉमेंट कर रहे हैं. एक ने कहा- ग्रेट सुपरस्टार फाइनली पहुंच रहा है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- दिल्ली चुनाव परिणाम के आने पर ये भाई साहब तो बॉलीवुड में चले जाएंगे.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
February 08, 2025, 11:59 IST
दिल्ली चुनाव रिजल्ट से पहले, साले की शादी में परिणीति संग पहुंचे राघव चड्ढा