Maharashtra Chunav Result: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर महायुती गठबंधन में खींचतान जारी है. हालांकि विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ दिख रहा है कि BJP की चाहत यह होगी की उनका मुख्यमंत्री हो. बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस के लिए जिद कर रहे हैं तो वहीं शिवसेना एकनाथ शिंदे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रही है. मुख्यमंत्री पद का फैसला दिल्ली में होने की संभावना है, लेकिन उससे पहले दोनों तरफ से दबाव बनाया जा रहा है.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व में सफलता मिली है. विधानसभा के लिए उनकी रणनीति का सफल प्रदर्शन किया जा चुका है और विधानसभा में अपनी ताकत बढ़ाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.
बीजेपी ने राज्य में 132 सीटों पर जीत हासिल की है. साथ ही छोटे दलों और निर्दलीय 5 विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन दिया है. इनमें राष्ट्रीय समाज पार्टी के रत्नाकर गुट्टे, जनसुराज्य पार्टी के विनय कोरे और अशोक माने, युवा स्वाभिमानी पार्टी के रवि राणा, निर्दलीय शिवाजी पाटिल शामिल हैं. इन निर्दलियों के समर्थन से विधानसभा में बीजेपी की ताकत 137 हो गई है और इसी के चलते बीजेपी मुख्यमंत्री पद के लिए फडणवीस का नाम आगे कर रही है.
देवेंद्र फडणवीस कैसे बनेंगे महाराष्ट्र के CM
आइए जानते हैं कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने का पूरा प्रोसेस. फडणवीस को सीएम बनाने के लिए संयुक्त दल की बैठक बुलानी होगी. इस बैठक में बीजेपी के सभी सहयोगी दलों के विधायकों को फडणवीस के नाम पर मुहर लगानी होगी. इसके बाद राज्यपाल के पास फडणवीस को सीएम बनाने का लैटर देना होगा. तब जाकर फडणवीस के सीएम बनने का रास्ता साफ होगा.
शिंदे गुट CM की कुर्सी पर क्यों कर रहा है दावा
हालांकि एक तरफ बीजेपी फडणवीस के नाम पर जोर दे रही है तो दूसरी तरफ शिवसेना एकनाथ शिंदे के नाम पर अड़ी हुई है. महायुति ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था. लोकसभा में तो महागठबंधन को बड़ा झटका लगा, लेकिन विधानसभा में महागठबंधन ने बाजी पलट दी. शिंदे के नेतृत्व में महागठबंधन को विधानसभा में बड़ी सफलता मिली. लड़की बहिन योजना के माध्यम से शिंदे जनमत को महायुति के पक्ष में करने में सफल रहे. दरअसल, उद्धव ठाकरे की शिवसेना की चुनौती के बावजूद शिंदे ने विजय हासिल कर ली. शिवसेना दावा कर रही है कि यह शिंदे की ओर से की गई व्यवस्था है. इस बीच शिंदे ने निर्दलियों पर डोरे डालकर विधानसभा में अपनी ताकत बढ़ानी शुरू कर दी है.
शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना ने 57 सीटें जीतीं. जबकि जुन्नर से निर्दलीय विधायक शरद सोनवणे और शिरोल से चुने गए राजेंद्र पाटिल यद्रवकर ने शिंदे की शिवसेना को समर्थन दिया है. इस तरह विधानसभा में शिवसेना की ताकत 59 हो गई है. और इसीलिए शिवसेना मुख्यमंत्री पद के लिए एकनाथ शिंदे के नाम पर जोर दे रही है.
रविवार को लड़की बहिन योजना की महिला लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को बधाई दी, इस बार जोरदार नारा लगा कि एकनाथ शिंदे फिर मुख्यमंत्री हैं. यहां मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता निधि के लाभार्थियों ने सिद्धिविनायक मंदिर जाकर शिंदे के मुख्यमंत्री बनने की प्रार्थना की. इन सभी घटनाक्रमों को देखते हुए मुख्यमंत्री पद के लिए प्रतिस्पर्धा तेज हो गई है.
Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra Elections
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 10:18 IST