भोपाल में जर्रर सड़कों के कारण धूल-मिट्टी उड़ती रहती है.
भोपाल. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा बुधवार को सबसे साफ रिकॉर्ड की गई. वहीं, राजधानी भोपाल की हवा में कोई सुधार देखने को नहीं मिल रहा है. ठंड और कोहरे के साथ ही हवा के स्तर में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बता दें, देश की राजधानी दिल्ली की तरह ही मध्य प्रदेश की हवा भी दिवाली के बाद से खराब होती जा रही है. खराब हवा और प्रदूषण के कारण लोगों ने मॉर्निंग वॉक तक बंद कर दिया है.
ग्वालियर, भोपाल और जबलपुर जैसे बड़े शहरों की हवा का स्तर रोज खराब होता जा रहा है. मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो बुधवार को ग्वालियर की हवा सबसे खराब रही है. यहां के सिटी सेंटर का एक्यूआई लेवल 332 दर्ज हुआ. भोपाल का एक्यूआई 299 रहा तो वहीं, जबलपुर में 242, उज्जैन में 169 और इंदौर में 51 AQI दर्ज हुआ.
इंदौर की हवा सबसे साफ
बुधवार को देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की हवा सबसे साफ रही है. यहां के विजय नगर इलाके में साफ एयर क्वालिटी इंडेक्स 51 दर्ज हुआ. वहीं, प्रदेश की राजधानी भोपाल में खराब सड़क और पराली जलाने के कारण हवा प्रदूषित हो रही है.
दिल्ली में एयर क्वालिटी 440 के पार
बुधवार को नई दिल्ली की एयर क्वालिटी पहले से ही बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट के मुताबिक, यहां की हवा एयर क्वालिटी इंडेक्स में नेहरू नगर इलाके में 442 रिकॉर्ड हुआ.
राजधानी भोपाल का भी बुरा हाल
वहीं, इस समय मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का हाल भी बेहद बुरा है. यहां हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण आसपास के इलाकों में पराली जलाना और मेट्रो व सड़क निर्माण कार्य भी है. जर्जर सड़कों से निकलने वाली धूल-मिट्टी की वजह से भी यहां का हाल बुरा बना हुआ है.
Tags: Air Quality Index AQI, Bhopal news, Indore news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 19:56 IST