Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 24, 2025, 19:37 IST
Dehradun Locker Case : देहरादून लॉकर कांड कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक की मुख्य शाखा के लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने और चांदी के गहने गायब हो गए. बुजुर्ग महिला के बेटे द्वारा जब अपने गहने के लिए बै...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- देहरादून में बैंक लॉकर से 55 लाख के गहने गायब.
- 86 वर्षीय महिला की शिकायत पर FIR दर्ज.
- बैंक के प्रबंधकों के खिलाफ जांच शुरू.
देहरादून. लोग अपने पैसे और गहनों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर का उपयोग रखते हैं लेकिन बैंक लॉकर से गहने गायब हो जाए तो किस पर भरोसा किया जाए? उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां 86 साल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके करीब 56 लाख रुपये के सोने व चांदी की ज्वैलरी चोरी हो गई है. मामले में पीडि़त महिला की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली पुलिस ने बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक और पूर्व प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
86 वर्षीय बुजुर्ग सुशीला देवी ने बताया कि उन्होंने 1995 में एक सरकारी बैंक में अपने व अपने पुत्र अनूप कुमार के नाम से बचत खाता खोला था. बाद में बैंक में लॉकर भी ले लिया. उन्हें बैंक ने लाकर नंबर 38 आवंटित करते हुए लाकर की एक चाबी भी दी. लाकर खोलने के बाद साल 1995 से 2018 के बीच बैंक के लॉकर पूर्व प्रबंधक के समक्ष अपने व अपने परिवार के बेशकीमती गहने रखे. इस अवधि में मैने लगातार लाकर का उपयोग किया. उन्होंने बैंक लॉकर में करीब 55 लाख रुपए के सोने और चांदी की ज्वैलरी रखी. साल 2018 तक वह लगातार लॉकर का संचालन करती रहीं लेकिन वह इस बात से अनजान थी कि जहां वह अपने गहनों और दस्तावेजों को सुरक्षित मान रही है वहां से वह गायब हो जाएंगे.
कब हुआ खुलासा?
26 नवंबर 2024 को उनका बेटा अनूप कुमार जो की खाते में सहखाताधारक है, बैंक पहुंचा तो वर्तमान बैंक अधिकारी ने उन्हें बताया कि उनके नाम के लॉकर नंबर 38 को साल 2022 में बैंक के पूर्व कर्मचारियों ने तोड़ दिया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देहरादून ने कोतवाली डालनवाला में वर्तमान शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ ही अन्य सहकर्मी और पूर्व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया और जांच के आदेश दिए.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 24, 2025, 19:37 IST
देहरादून में सरकारी बैंक के लॉकर 55 लाख के गहने गायब...FIR दर्ज