Soursop Fruit Benefits: दुनिया में कई ऐसे फल हैं, जिन्हें देखकर आप पूरी तरह कंफ्यूज हो जाएंगे. आपने धतूरा कई बार देखा होगा और इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया होगा, लेकिन इस जैसा दिखने वाला एक फल भी होता है. इस फल को सौरसोप (Soursop) कहा जाता है. कई देशों में इसे ग्रेवियोला (Graviola) भी कहा जाता है. यह फल उष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में पाया जाता है और मुख्य रूप से दक्षिण अमेरिका, एशिया, अफ्रीका और कैरेबियाई देशों में उगता है. यह फल भारत में नहीं उगाया जाता है, लेकिन देश में कुछ बागवानी और फार्मेस्युटिकल क्षेत्रों में इसे उगाया जाता है. इस फल का उपयोग आयुर्वेदिक चिकित्सा में किया जाता है. भारत के अधिकतर हिस्सों में यह फल उपलब्ध नहीं होता है.
हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक सौरसोप एक उष्णकटिबंधीय फल है, जो हेल्थ बेनिफिट्स के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यह फल हरे रंग का होता है और इसकी बाहरी सतह कांटेदार होती है. इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है. सौरसोप में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को फायदा पहुंचाते हैं. इम्यूनिटी के लिए सौरसोप फ्रूट को बेहद लाभकारी माना जाता है. सौरसोप में विटामिन C और अन्य एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत बनाते हैं. इससे बैक्टीरिया, वायरस और अन्य संक्रमणों से लड़ने में मदद मिलती है.
सौरसोप फ्रूट को एंटीकैंसर गुणों से भरपूर माना जाता है. कई रिसर्च से यह पता चला है कि सौरसोप के पत्ते और फल में ऐसे रसायन होते हैं, जो कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं. खासकर यह फल ब्रेस्ट कैंसर, पेट के कैंसर और कोलोन कैंसर से बचाव में सहायक हो सकता है. हालांकि इस बारे में ज्यादा रिसर्च की जरूरत है. सौरसोप के फल और पत्ते पाचन में सहायक होते हैं. यह फल कब्ज, गैस और अन्य पाचन समस्याओं को दूर करने में मदद करता है. यह आंतों को साफ करने और पेट की समस्याओं को हल करने में कारगर साबित हो सकता है.
स्टडीज की मानें तो इस फल को मेंटल हेल्थ सुधारने में काफी असरदार माना जा सकता है. सौरसोप में मौजूद कुछ नेचुरल केमिकल्स तनाव को कम करके मानसिक शांति बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. यह एंटी-एंजायटी और एंटी-डिप्रेसेंट के रूप में काम करता है और इसका सेवन करने से लोगों की मेंटल हेल्थ दुरुस्त हो सकती है. इस फल को खाने से मानसिक ताजगी और एनर्जी मिल सकती है. सौरसोप के एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद हैं. यह त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान से बचाता है और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है.
सौरसोप में पाए जाने वाले विटामिन और मिनरल्स जैसे- पोटेशियम और फोलिक एसिड दिल की सेहत को बेहतर बनाए रखने में काफी मददगार साबित हो सकते हैं. कुछ रिसर्च में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि सौरसोप फ्रूट का नियमित सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है. इस फल को खाने से हार्ट डिजीज का खतरा भी कम हो सकता है, क्योंकि यह तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है. सौरसोप फ्रूट स्वादिष्ट होता है और सेहत के लिए फायदेमंद होता है. हालांकि अगर आप पहले से किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, तो इसका सेवन करने से पहले एक्सपर्ट सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें- हर 10 में से 9 लोगों के शरीर में छिपा बैठा है यह घातक बैक्टीरिया ! जैसे ही चूके कर देगा अटैक, हो जाएं अलर्ट
Tags: Health, Healthy Foods, Trending news
FIRST PUBLISHED :
December 4, 2024, 13:35 IST