धमाकेदार बिक्री बोकारो में यहां मात्र 5 में खरीदें महिलाओं का श्रृंगार से लेकर किचन के समान 

2 hours ago 1

X

स्टॉल

स्टॉल की तस्वीर 

बोकारो. महंगाई के इस दौर में जहां हर चीज़ की कीमत आसमान छू रही है, ऐसे में क्या आप सोच सकते हैं कि मात्र 5 रूपए में ढेर सारे सामान खरीदे जा सकते हैं? जी हां, बोकारो के सेक्टर 2 में एक ऐसा अनोखा स्टॉल लगा है, जहां त्योहारों के सीज़न के लिए ज़रूरी हर चीज़ जैसे महिलाओं के श्रृंगार का सामान, बच्चों के खिलौने और किचन की सामग्री सिर्फ 5 रूपए में मिल रही है और यहां किफायती दामों के कारण यहां हर वक्त महिलाओं जमावड़ा देखने को मिलता है.

सिर्फ 5 रूपए में मिलेगा हर सामान
विक्रेता सत्य प्रकाश, ने लोकल 18 को बताया कि वह पिछले चार सालों से चंदनक्यारी से यहां त्योहारों के अवसर पर आते हैं और  बिक्री करते हैं. उनका उद्देश्य लोगों को महंगाई के समय में भी सस्ते और अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पाद उपलब्ध कराना है. उनके स्टॉल पर हर प्रकार का सामान मात्र ₹5 में बेचा जा रहा है. इस स्टॉल पर महिलाओं के लिए बिंदी, कंघी, हेयर क्लिप, हेयर बैंड, रबर बैंड, क्लचर, मेहंदी, बच्चों के इयररिंग्स, लिपस्टिक, काजल, माला, और ब्रेसलेट जैसी चीजें उपलब्ध हैं. वहीं किचन के लिए बर्तन धोने वाले स्पंज, मसाले के डिब्बे, चम्मच, चाय की चखनी, साबुन स्टैंड, अगरबत्ती स्टैंड, गुजिया का सांचा, प्लास्टिक की कटोरी, चाकू आदि सामान भी बेहद सस्ती कीमत पर मिल रहे हैं. वहीं स्टॉल बच्चों के खिलौनों के लिए भी लोकप्रिय है. बच्चों के लिए पेन, पेंसिल, कार्टून स्टीकर, चाभी रिंग, टूथपिक, ब्रेसलेट, रुमाल इत्यादि जैसे छोटे-छोटे सामान भी उपलब्ध हैं.

वहीं कम कीमतों पर सत्य प्रकाश ने बताया कि हैं वह कोलकाता की फैक्ट्री से सीधे किफायती दरों में सामान खरीदते हैं और ग्राहकों को सस्ता लेकिन गुणवत्ता युक्त एक से अधिक सामान बेचकर मुनाफा कमाते हैं . उनका कहना है कि इस महंगाई के समय में भी वे चाहते हैं कि हर वर्ग के लोग कम दामों में अपने जरूरतमंद चीजें खरीद सकें.

किस सामान की है डिमांड ?
वर्तमान में इस स्टॉल पर सबसे अधिक डिमांड किचन के सामान जैसे मसाले की डिब्बी, बर्तन धोने वाले स्पंज की आ रही है क्योंकि ग्राहक इससे खुब पसंद करते हैं . विक्रेता सत्य प्रकाश ने बताया कि उनका स्टॉल हर दिन सुबह 10 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है और वह बोकारो में 27 अक्टूबर तक बिक्री करेंगे इसके बाद वे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में अपनी दुकान लगाएगे .

Tags: Amazing story, Bokaro news, Jharkhnad news, Local18

FIRST PUBLISHED :

October 22, 2024, 14:18 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article