NEET-UG काउंसलिंग के तीसरे चरण का अलाटमेंट फिर शुरू, ये रही क्लोजिंग रैंक

1 hour ago 1
एजुकेशन सिटी कोटाएजुकेशन सिटी कोटा

कोटा: राजस्थान स्टेट काउंसलिंग कमेटी ने राजस्थान के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए राज्य स्तरीय काउंसलिंग के तृतीय राउंड का सीट अलॉटमेंट आंशिक संशोधनों के साथ फिर जारी कर दिया. गत शनिवार रात को सीट अलॉटमेंट रिजल्ट राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग बोर्ड ने घोषित किया था, परंतु रविवार सुबह इसे अपनी वेबसाइट से हटा लिया गया था. सोमवार सुबह कुछ आंशिक परिवर्तनों के साथ यह प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर दोबारा अपलोड किया गया है.

काउंसलिंग विशेषज्ञ की जानकारी
कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने लोकल 18 को बताया कि राजस्थान राज्य स्तरीय 85 प्रतिशत कोटे में सरकारी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी लड़कों की क्लोजिंग रैंक 19294, जनरल कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 19511, ओबीसी कैटेगरी लड़कों की क्लोजिंग रैंक 19768, ओबीसी कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 19666, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में लड़कों की क्लोजिंग रैंक 21691, और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 21439 रही. एमबीसी कैटेगरी लड़कों की क्लोजिंग रैंक 28537, और एमबीसी कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 29511 रही. एससी में लड़कों की कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 116819, एससी कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 115154, एसटी नॉन ट्राइबल में लड़कों की कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 134219, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 130243, एसटी ट्राइबल एरिया में लड़कों की कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 322344, और एसटी ट्राइबल एरिया लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 319838 रही.

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की क्लोजिंग रैंक
मिश्रा ने बताया कि इसी प्रकार राज्य स्तरीय तृतीय काउंसलिंग में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज की मैनेजमेंट कोटा सीट्स की क्लोजिंग रैंक जनरल कैटेगरी लड़कों की क्लोजिंग रैंक 58530, जनरल कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 58078, ओबीसी कैटेगरी लड़कों की क्लोजिंग रैंक 60447, ओबीसी कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 59465, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में लड़कों की क्लोजिंग रैंक 62929, और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 62046 रही. एमबीसी कैटेगरी लड़कों की क्लोजिंग रैंक 122416, और एमबीसी कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 148502 रही.

अन्य कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक
एससी में लड़कों की कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 443778, एससी कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 460434, एसटी नॉन ट्राइबल में लड़कों की कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 301612, एसटी नॉन ट्राइबल कैटेगरी लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 315332, और एसटी ट्राइबल एरिया में लड़कों की कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 1290098 तथा एसटी ट्राइबल एरिया लड़कियों की क्लोजिंग रैंक 1305448 रही.

कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में पूर्व की भांति सवाई मान सिंह मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी कैंडिडेट्स की प्रथम पसंद रहा, जबकि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा सबसे बाद की पसंद रही. इस वर्ष बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज का यह प्रथम सत्र है. यह नीट यूजी राज्य स्तरीय काउंसलिंग का तृतीय राउंड अलॉटमेंट है. कैंडिडेट को अपने अलॉटेड कॉलेज को ज्वाइन करना अनिवार्य है. साथ ही यह प्रक्रिया कैंडिडेट को व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होकर करनी है. अगर कोई कैंडिडेट, जिसका तृतीय राउंड में कॉलेज अलॉट हुआ है, और वह निश्चित समय अवधि में रिपोर्टिंग नहीं करता है, तो वह राजस्थान नीट यूजी राज्य स्तरीय कोटे की आगामी स्ट्रेट वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए भी पात्रता नहीं रख पाएगा. साथ ही ऐसी स्थिति में उसकी सिक्योरिटी डिपॉजिट भी फॉरफिट कर ली जाएगी.

Tags: Kota news, Local18, NEET, Rajasthan news, Special Project

FIRST PUBLISHED :

October 22, 2024, 17:13 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article