Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 05, 2025, 06:54 IST
Ayodhya Ram Mandir: राम नगरी अयोध्या में प्रतिदिन 2 से 3 लाख श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर रहे हैं. मकर संक्राति से अब तक लगभग 60 लाख श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने पहुंचे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हु...और पढ़ें
राम मंदिर
हाइलाइट्स
- राम मंदिर दर्शन का समय बदला गया.
- अब सुबह 6 से रात 10 बजे तक दर्शन.
- 60 लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए.
अयोध्या: राम नगरी अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए एक बड़ी खबर राम मंदिर ट्रस्ट से निकलकर सामने आई है. ऐसे में अयोध्या आने वाले भक्तों के लिए यह खबर बहुत ही जरूरी है. अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन पूजन करने आ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
प्रयागराज महाकुंभ की वजह से अयोध्या में लगातार भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी, जिसको देखकर राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रभु राम के दर्शन अवधि को बढ़ा दिया था. पहले सुबह 5:00 से रात्रि 11:00 तक राम भक्त प्रभु राम का दर्शन पूजन कर रहे थे, लेकिन अब 6 फरवरी से सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 तक रामलला का दर्शन राम भक्त कर सकेंगे. जहां सुबह 4:00 बजे मंगला आरती होगी.
रामलला के दर्शन-पूजन में हुआ बदलाव
ऐसे मंगला आरती के बाद भगवान का पट बंद किया जाएगा. फिर सुबह 6:00 बजे श्रृंगार आरती होगी. इसके बाद राम भक्त प्रभु राम का दर्शन रात 10:00 बजे तक अनवरत करते रहेंगे. इस बात की जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने दी है. यह निर्णय राम मंदिर में भीड़ को देखते हुए लिया गया है.
इतना ही नहीं प्रयागराज महाकुंभ से लगातार श्रद्धालु लाखों की संख्या में प्रभु राम का दर्शन पूजन करने अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन 2 से 3 लाख लोग प्रभु राम का दर्शन पूजन भी कर रहे हैं. मकर संक्रांति से लेकर अभी तक लगभग 50 से 60 लाख भक्तों ने प्रभु राम का दर्शन पूजन कर चुके हैं. साथ ही ट्रस्ट द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं का श्रद्धालुओं द्वारा सराहना भी की जा चुकी है.
50 लाख भक्तों ने किया दर्शन-पूजन
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि दर्शन अवधि में बदलाव किया गया है. अब 6 फरवरी से राम भक्त सुबह 6 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रभु राम का दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि मकर संक्रांति से लेकर अभी तक लगभग 50 से 60 लाख भक्तों ने प्रभु राम का दर्शन पूजन किया है. भक्तों के लिए अनेक सुविधाएं राम मंदिर ट्रस्ट ने दी है. श्रद्धालुओं के लिए लाकर से लेकर व्हीलचेयर तक की व्यवस्था नि:शुल्क राम मंदिर ट्रस्ट दे रहा है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 05, 2025, 06:54 IST