ध्वस्त होने से बाल-बाल बचा मोहम्मद रिजवान का महारिकॉर्ड, सिर्फ 5 रन से चूक गए निकोलस पूरन

2 hours ago 1
mohammad rizwan And Nicholas Pooran- India TV Hindi Image Source : GETTY mohammad rizwan And Nicholas Pooran

Nicholas Pooran-Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान टी20 क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने दम पर पाकिस्तानी टीम को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई है। रिजवान के नाम ही टी20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने साल 2021 में टी20 क्रिकेट में 2036 रन बनाए थे। टी20 क्रिकेट में एक साल में रिजवान से ज्यादा कोई रन नहीं बना पाया है। ये रिकॉर्ड आज तक कायम है। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन इस साल रिजवान के महारिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंचे, लेकिन वह पांच रन से चूक गए। 

सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन

निकोलस पूरन इस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं। जहां पिछले मैचों में तो अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेल पाए और सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हो गए। पूरन साल 2024 में अभी तक टी20 क्रिकेट में 2032 रन बना चुके हैं। अगर वह सेंट लूसिया किंग्स की टीम के खिलाफ पांच रन और बना देते, तो वह मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ देते और एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लेते, लेकिन अब वह इससे चूक गए हैं। आने वाले मैचों में वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। 

टी20 क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर: 

मोहम्मद रिजवान- 2036 रन, साल 2021

निकोलस पूरन- 2032 रन, साल 2024

एलेक्स हेल्स- 1946 रन, साल 2022 

जोस बटलर- 1833 रन, साल 2023

मोहम्मद रिजवान- 1817 रन, साल 2022

जॉनसन चार्ल्स ने लगाया अर्धशतक

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में निकोलस पूरन की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ  80 रनों से हार झेलनी पड़ी है। सेंट लूसिया किंग्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 218 रन बनाए। टीम के लिए जॉनसन चार्ल्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। उनके अलावा फाफ डु प्लेसिस ने 59 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 200 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर पाई। 

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रहे फ्लॉप

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बल्लेबाज मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे। टीम के लिए जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी टिककर बैटिंग नहीं कर पाया। क्रिस जॉर्डन ने 27 रनों का योगदान दिया और टीम 138 रन ही बना सकी। सेंट लुसिया किंग्स के लिए नूर अहमद ने तीन विकेट अपने नाम किए। 

यह भी पढ़ें: 

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान के स्क्वाड का ऐलान, 37 साल के प्लेयर की करवाई गई वापसी

IND vs BAN के बीच दूसरे टेस्ट मैच के लिए चाक-चौबंद कर दी गई सुरक्षा, पुलिस ने 20 लोगों पर दर्ज की FIR

Latest Cricket News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article