न पुष्पा 2, न KGF, वन मैन आर्मी वाली इस एक्शन फिल्म के आगे सब फेल

2 hours ago 2

Last Updated:February 07, 2025, 15:42 IST

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं इस फिल्म ने सिनेमाघरों में तो तहलका मचाया और जब ओटीटी पर रिलीज हुई तो सारी एक्शन फिल्मों के फेल कर दिा. क्या पुष्पा, क्या केजीएफ, क्या आरआरआर... ये सारी इस वन मैन आर्मी वाली एक्...और पढ़ें

न पुष्पा 2, न KGF, वन मैन आर्मी वाली इस एक्शन फिल्म के आगे सब फेल

इस फिल्म ने सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया था.

हाइलाइट्स

  • ओटीटी पर महीने से टॉप पर है फिल्म.
  • बॉक्स ऑफिस पर की थी भारी-भरकम कमाई.
  • 1 साल से ज्यादा समय से दर्शकों के दिलोदिमाग पर छाई है फिल्म.

नई दिल्ली. ‘पुष्पा 2’ साल 2024 की वो फिल्म है, जिसने 2024 की बाकी सारी फिल्मों को धूल चटा दी. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया. फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज हुई तो फिल्म ने यहां भी खूब तहलका मचा दिया. फिल्म ने झामफाड़ कमाई का तो बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स सोच में पड़ गए कि आखिर अब हिंदी पट्टी के लोगों को क्या दिखाया जाए. लेकिन क्या आप उस साउथ इंडियन फिल्म के बारे में बता सकते हैं, जिसे रिलीज हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो गया है और ओटीटी पर अब भी धूम मचाए हुए है

जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो फिल्म है ‘सालारः पार्ट 1- सीजफायर’. 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. थिएट्रिकल रिलीज के करीब 2 महीने बाद 16 फरवरी को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया. फिल्म की भव्यता, धमाकेदार एक्शन और कहानी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि ये अब भी ओटीटी पर ये फिल्म दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई है.

350 दिनों से टॉप 10 में है सालार
डिज्नी + हॉटस्टार पर ये फिल्म 350 दिनों से टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. ‘सालारः पार्ट 1- सीजफायर’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

700 करोड़ से ज्यादा की की कमाई
प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रिया रेड्डी, श्रुति हासन और रामचंद्र राजू स्टारर ‘सलार’ ने 404.45 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया था. तेलुगु भाषा में प्रभास की फिल्म ने 217 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था, इसके बाद हिंदी में 151 करोड़ और फिर तमिल भाषा में 19.08 करोड़ कमाए थे. ‘सालार’ ने दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की है. यह साल 2023 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म है.

क्या है सालार की कहानी?
फिल्म में खानसार की दुनिया दिखाई गई है. सालार की कहानी दो दोस्तों ‘देवा’ (प्रभास) और ‘रुद्र’ (पृथ्वीराज सुकुमारन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बचपन में एक-दूसरे की जान बचाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इसी के चलते दोनों को जुदा भी होना पड़ता है. अपने बेटे की जान बचाने के लिए देवा की मां दूसरी जगह पर छिपकर रहने लगती है. कहानी लीप के साथ आगे बढ़ती है और फिर खानसार में एक बार फिर देवा की एंट्री होती है.

2026 में आएगी सालार पार्ट 2
फिल्म का क्लाइमेक्स ‘सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम’ के लिए सीधा रास्ता छोड़ जाता है, जो 2026 में रिलीज हो सकती है. सालार की सफलता ने ‘सालारः पार्ट 2 शौर्यांग पर्वम’ के लिए भी मजबूत नींव तैयार कर दी है. फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 07, 2025, 15:42 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article