Last Updated:January 19, 2025, 11:59 IST
इंस्टाग्राम अकाउंट @_simple_and_calm पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाती नजर आ रही है. ये भी मुमकिन है कि वो दुल्हन न हो, सिर्फ एक...और पढ़ें
आजकल शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना काफी आम बात हो गई है. आपने दूल्हा-दुल्हन को साथ में नदी किनारे, पहाड़ों पर, बीच पर या मंदिरों में या किसी एतिहासिक मॉन्यूमेंट में प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाते देखा होगा. पर कई बार इन फोटोशूट्स में कुछ ऐसा घट जाता है कि वो कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है और दूसरों को हैरान करता है. ऐसा ही एक दुल्हन (Bridal photoshoot connected vessel viral video) के साथ भी हुआ, जो नदी में चल रही नाव पर लेटकर फोटोशूट करवा रही थी. तभी उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि वो अफसोस करने लगी और रोने के अंदाज में अपनी परेशानी कैमरामैन को बताने लगी. हालांकि, वो सही में नहीं रो रही थी, पर उसकी आवाज सुनकर आपको ऐसा लगेगा कि वो रुआंसी हो गई है.
इंस्टाग्राम अकाउंट @_simple_and_calm पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें एक दुल्हन प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाती नजर आ रही है. ये भी मुमकिन है कि वो दुल्हन न हो, सिर्फ एक मॉडल हो जो ब्राइडल फोटोशूट करवा रही हो. पर वो जरूर नहीं है, जरूरी ये है कि उसके साथ जो हादसा हुआ है, वो उसके लिए काफी दुखदाई लग रहा है.
फोटोशूट के वक्त हुआ हादसा
हुआ यूं कि लड़की नाव के किनारे लेटी फोटोशूट करवा रही थी. नाव नदी में चल रही थी. उसके हाथ में एक कंगन था. अचानक उसकने हाथ को हिलाया और वो खुलकर नदी में जा गिरा. लड़की फौरन उसे संभालने के लिए मुड़ी पर वो उसे नहीं पकड़ पाई. कैमरामैन ने उससे पूछा कि आखिर क्या हुआ तो उसने कहा कि कंगन नीचे गिर गया और ये बताते-बताते वो रुआंसी हो गई.
वीडियो हो रहा है वायरल
वीडियो के साथ लिखा है- “….और तुम सोचते हो कि ब्रेकअप से बड़ा दर्द और कोई नहीं है!” इस वीडियो को 12 लाख व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक व्यक्ति ने कहा- ब्रेक इससे कहीं ज्यादा दुखता है, उससे तो तुलना ही नहीं हो सकती. एक ने कहा कि वो हेयरबैंड है. एक ने कहा- “ये लापरवाही का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ जाता है!”
First Published :
January 19, 2025, 11:59 IST
नाव के किनारे लेटी थी दुल्हन, करवा रही थी प्री-वेडिंग फोटोशूट, हुआ हादसा