ओडिशा के ढेंकानाल जिले के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हुई। एक 47 वर्षीय व्यक्ति पर आरोप है कि उसने गेंगुटिया रेलवे ओवरब्रिज के पास एक महिला के किराए के घर में घुसकर उसके हाथ-पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस घटना के बाद पीड़िता ने अगले दिन सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। आरोपी के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक कर पुलिस की टीम ने उसे शहर के बाहरी इलाके में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम हृषिकेश साहू है। हृषिकेश साहू एक मिल में राजमिस्त्री के रूप में काम करता है।
महिला ने आरोपी के बारे में बताया
सदर पुलिस अधिकारियों के साथ एक वैज्ञानिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और अपराध में इस्तेमाल किया गया चाकू जब्त कर लिया। ढेंकानाल एसपी अभिनव सोनकर ने बताया, "देर रात हमें जानकारी मिली। इसके तुरंत बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची। महिला ने आरोपी की डिटेल दी थी। उसके आधार पर हमने जांच शुरू की और आरोपी गिरफ्तार कर लिया।"
क्राइम सीन रिक्रिएशन किया गया
उन्होंने बताया, "हमने कुछ साइंटिफिक एविडेंस इकट्ठा किया है। महिला का बयान भी दर्ज किया गया है। आरोपी पर बीएनएस की धारा 331(4),351(3),332(a)(b) लगाई गई है। आगे की जांच जारी है" पुलिस ने आरोपी हृषिकेश साहू को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर क्राइम सीन रिक्रिएशन किया, ताकि जांच में मदद मिल सके। यह मामला ढेंकानाल पुलिस एसपी अभिनव सोनकर की देख-रेख में है। आरोपी से आगे की पूछताछ की जा सकती है, ताकि अपराध से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आ सकें।
(रिपोर्ट- शुभम कुमार)
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में बिगड़ेगा मौसम, सर्दी के बीच होगी बारिश, तीन दिनों का अलर्ट जारी
सैफ अली खान पर हमला: आरोपी के बांग्लादेशी कनेक्शन पर कैलाश विजयवर्गीय का आया बयान, कह दी ये बात