Last Updated:January 19, 2025, 17:51 IST
Israel Hamas Truce: हमास ने तीन इजरायली बंधकों के नाम साझा किए, जिन्हें वह रिहा करेगा. यह घोषणा इजरायल की ओर से युद्धविराम की शर्त पर आधारित थी. बंधकों में रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर, और एमिली दामरी शामिल हैं. इजरायल ने लिस्ट मिलने के बाद...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- इजरायल हमास के बीच सीजफायर हो गया है
- हमास ने तीन बंधकों का नाम जारी किया है
- तीनों बंधक महिलाएं हैं, जिन्हें हमास छोड़ने वाला है
तेल अवीव: हमास ने तीन इजरायली बंधकों के नाम का ऐलान कर दिया है, जिन्हें रविवार को वह आजाद करेगा. इजरायल ने साफ कर दिया है कि उन्हें तीन बंधकों का नाम मिल चुका है. इससे पहले इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था कि जब तक बंधकों के नाम उन्हें नहीं मिल जाते तब तक युद्धविराम नहीं होगा. ‘होस्टेज फैमिलीस फोरम’ ने तीन नाम आने की खबर का स्वागत किया है. जिन बंधकों को आजाद किया जाएगा वह महिलाएं हैं, जिनका नाम रोमी गोनेन (24), डोरोन स्टीनब्रेचर (31) और एमिली डामारी (31) है. यह सभी 471 दिनों से हमास की कैद में रहे हैं. उनका परिवार तीनों की वापसी का इंतजार कर रहा है. आइए जानें रिहा होने वाले इन बंधकों के बारे में.
इन तीन बंधकों को छोड़ेगा हमास
रोमी गोनेन: रोमी गोनेन 24 साल की हैं. वह कफर वाद्रिम में रहती हैं. उन्हें नृत्य करना, यात्रा करना और लाइफ एंजॉय करना पसंद है. दोस्त और परिवार के लोग उन्हें ऊर्जावान, मजाकिया और बेहद जिंदादिल बताते हैं. 7 अक्टूबर 2023 को जब हमास ने हमला किया तो वह नोवा फेस्टिवल में थीं, जहां से उनका अपहरण कर लिया गया था. रोमी के परिवार में उनके माता-पिता और चार भाई बहन हैं. उनके परिवार ने बताया कि बंधक बनाने के दौरान उनके हाथ में गोली मारी गई. उनकी मां ने कहा कि जिन बंधकों को पहले रिहा किया गया था, उन्होंने बताया कि रोमी की चोट गंभीर थी.
डोरोन स्टीनब्रेचर: डोरोन स्टीनब्रेचर केफर गाजा से हैं. वह एक पशु चिकित्सा नर्स हैं, जो बचपन से ही जानवरों की देखभाल करती रही हैं. स्कूल के दौरान वह चिड़ियाघर की मदद करती थीं. उन्हें खेलना पसंद है, खासकर दौड़ना और हर शनिवार को सुबह-सुबह किबुत्स के आसपास दौड़ने जाना. उनके माता-पिता रोनी और सिमोना हैं. उनकी एक बहन यमित और एक भाई डोर है. पिछले साल हमास की ओर से दो अन्य अपहृत महिलाओं के साथ उनका वीडियो जारी किया गया था. उनके परिवार ने जब फुटेज देखा तो उनके स्वास्थ्य पर चिंता जताई.
एमिली दामरी: 28 साल की एमिली दामरी केफर अजा में रहने वाली एक ब्रिटिश नागरिक हैं. उनके दोस्तों के मुताबिक वह बेहद प्यारी और लोकप्रिय हैं. उनका व्यवहार सभी के साथ दोस्ताना रहा है. एमिली को बारबेक्यू करना और कराओके पसंद है. उन्हें टोपियां भी अच्छीलगती है. 7 अक्टूबर को वह अपने घर में थीं, जहां से उनका अपहरण कर लिया गया.
गाजा में सीजफायर का ऐलान
इजरायल ने कहा था कि अगर उसे बंधकों की लिस्ट नहीं मिलती तो वह सीजफायर नहीं करेगा. हमास की ओर से बंधकों की लिस्ट जारी होने के बाद 11:15 बजे इजरायल ने सीजफायर का ऐलान कर दिया. सीजफायर होने के बाद फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने कहा कि उसके पास 4000 सहायता ट्रक तैयार हैं, जो भोजन और आटा लेकर गाजा में जाएंगे.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 19, 2025, 17:51 IST