Last Updated:January 19, 2025, 14:23 IST
Public Opinion: दिल्ली चुनाव से पहले लोकल 18 पहुंचा सदर बाजार. व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने अपनी कई परेशानियां गिनवा दी.
एशिया के सबसे बड़े थोक बाजार के व्यापारियों ने कहा, विकास के नाम पर zero
Public Opinion: दिल्ली चुनाव मतदान का दिन जैसे-जैसे पास आता जा रहा है. वैसे-वैसे दिल्ली वाले अपनी विधानसभाओं के मुद्दे लेकर प्रमुख रूप से आगे आ रहे हैं. जब लोकल 18 की टीम चुनावी यात्रा करते-करते देश के सबसे बड़े थोक बाजार और दिल्ली की ओल्ड सदर बाजार विधानसभा में पहुंची तो वहां के व्यापारियों ने कई सालों के बड़े मुद्दे गिनवा दिए.
सदर बाजार की जनता क्या बोली?
राकेश कुमार यादव सदर बाजार ट्रेड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं. उनका कहना था कि इस बार वोट उसी को मिलेगा जो सदर बाजार विधानसभा और वहां पर काम कर रहे व्यापारियों के मुद्दे सुलझाएगा. वो कहते हैं कि एशिया का सबसे बड़ा थोक बाजार होने के बावजूद भी यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर कितना ज्यादा खराब है वो हम सब लोग अपनी आंखों से देख सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यदि यहां पर कोई बीमार हो जाए तो यहां के रोड की हालत इतनी खराब है कि यहां से आदमी हॉस्पिटल नहीं सीधा स्वर्ग लोग पहुंच जाएगा.
टूटी सड़कें, गंदा पानी और सीवर जाम
दीपक मित्तल जो ट्रेड एसोसिएशन के सीनियर मेंबर है. उनका कहना था कि सदर बाजार की सबसे बड़ी चिंता यहां के टूटे रोड, सीवर जाम और गंदा पानी है जो कई सालों से ठीक नहीं हो पाया है. उनका यह भी कहना था कि पुराने विधायक कम से कम 11-12 साल से इस सीट पर विधायक बने हुए हैं. लेकिन उन्होंने आज तक यहां पर आकर एक बार भी यहां की कोई खबर नहीं ली है.
इसे भी पढ़ें – Public Opinion: ‘दिल्ली का हाल…’, चुनाव से पहले जनता ने बताई जमीनी हकीकत, क्या AAP के काम से खुश हैं लोग?
अनदेखा करना की बड़ी वजह
राजीव सोनी जो की ट्रेड एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं. उनका कहना था कि सदर बाजार को इसलिए अनदेखा किया जाता है. क्योंकि सदर बाजार में काम कर रहे व्यापारी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र से आते हैं और उनका वोट सदर बाजार में नहीं है. वहीं यहां के बाकी व्यापारियों का भी यही कहना था कि कई बार मीटिंगों में लोग बहुत ही खुले में यह कह देते हैं कि वो अपना फंड यहां पर इस्तेमाल क्यों करें. जबकि सदर बाजार के व्यापारी सदर बाजार सीट पर वोटर ही नहीं है. लेकिन व्यापारियों का कहना था कि यह देश का सबसे बड़ा थोक बाजार है और दिल्ली के व्यापारी दिल्ली सरकार को काफी ज्यादा टैक्स देते हैं. इसलिए सदर बाजार को ठीक करना और यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर को अच्छा करना उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए.
First Published :
January 19, 2025, 14:23 IST