Last Updated:January 19, 2025, 17:49 IST
RG Kar Hospital News: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में मरीज के साथ बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां ऑपरेशन थिएटर में इलाज को इसलिए रोक दिया गया क्योंकि ऐन वक्त पर मशीन खराब हो गई.
कलकत्ता: बंगाल में आरजी कर हॉस्पिटल में लापरवाही रुकने का नाम नहीं ले रही. ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर की खबर के बाद सुर्खियों में आए कोलकाता के इस अस्पताल में मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक भयानक घटना सामने आई है, जहां मरीज के परिजन उस वक्त दहशत में वहां इलाज के लिए भर्ती एक मरीज का ऑपरेशन होना था.
मशीन खराब होने से काफी अफरा-तफरी और गुस्सा फैल गया. राजारहाट दासद्रोण निवासी बिमल सरकार, जो रीढ़ की हड्डी की समस्या से पीड़ित थे, को 1 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने कहा कि सर्जरी ही उसे बचाने का एकमात्र तरीका है.
तय कार्यक्रम के अनुसार 14 जनवरी को ऑपरेशन के लिए बिमल को ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया. हालांकि, परिवार ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन शुरू होने के कुछ देर बाद ही मशीन खराब हो गई. ऐसे में अस्पताल के अधिकारियों ने इलाज अधूरा छोड़कर मरीज के परिवार से कहा, ”जितनी जल्दी हो सके मरीज को दूसरे अस्पताल ले जाएं.”
इतना सुनते ही बिमल के परिवार में बेहद गुस्सा फैल गया. उनके परिजन बोले, “हमने हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट से मुलाकात की और समस्या को हल करने की कोशिश की लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. न्यूज18 बांग्ला में प्रकाशित खबर के मुकाबिक, सुपरिटेंडेंट ने कहा कि मशीन ठीक करने में समय लगेगा और मरीज को रात में शिफ्ट किया जा सकता है.
फिलहाल बिमल सरकार ट्रॉमा केयर के पांचवें फ्लोर पर भर्ती हैं. इलाज में इस सापरवाही पर न केवल बिमलबाबू के परिवार, बल्कि ट्रॉमा केयर के अन्य मरीजों के परिवारों ने भी गुस्सा जताया है. उनकी शिकायत है कि मशीन की खराबी के कारण कई मरीजों का जरूरी इलाज नहीं हो पा रहा है. इस घटना के बाद अस्पताल की मेडिकल सर्विस पर सवाल खड़े हो गए हैं. गुस्साए मरीज के परिवार ने अस्पताल अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की.
Location :
Kolkata,West Bengal
First Published :
January 19, 2025, 17:49 IST