Last Updated:January 19, 2025, 17:49 IST
iit baba abhay singh: महाकुंभ मेले में एक से बढ़कर एक लोग वायरल हो रहे हैं. कोई अपनी सुंदरता को लेकर वायरल हो रहा है तो कोई आईआईटी जैसी डिग्री लेकर बाबा बनने को लेकर वायरल हो रहा है....
प्रयागराज: महाकुंभ में कई अनोखे बाबा सोशल मीडिया स्टार बन चुके हैं. एक तरफ तो उन्हें पसंद करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ उनके बारे में कई तरह की भ्रांतियां भी हैं. उनमें से आईआईटी बाबा के नाम के एक बाबा महाकुंभ में काफी लोकप्रिय हो रहें हैं. न्यूज़ 18 की खबर के बाद आईआईटी बाबा रातों-रात वायरल हो गए. बाबा का असली नाम अभय सिंह है और वह हरियाणा के झज्जर के रहने वाले हैं.
बाबा के वायरल होने के बाद उनके माता-पिता जूना अखाड़े उनसे मिलने पहुंच गए. हालांकि, कहा जा रहा है कि जूना अखाड़े की तरफ से उन्हें निकाल दिया गया था. अखाड़े ने उनके बारे में मीडिया को बताया कि आईआईटी वाले बाबा गुप्त साधना में चले गए हैं. आईआईटी बाबा ने मुंबई से एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी से आईआईटी किया और उसके बाद 1 साल तक फिजिक्स के टीचर भी रहे. मन अध्यात्म में लगने की वजह से वह बनारस पहुंच गए.
खूब उड़ी अफवाह
आपको बता दें कि आईआईटी वाले बाबा यानी कि अभय सिंह ने मीडिया के जरिए बताया कि जब वह महामंडलेश्वर और अन्य संतों से ज्यादा लोकप्रिय होने लगे तो लोग उनके दर्शन के लिए आने लगे. इसको लेकर संतो के मन में यह बात आ गई की यह बाबा हमसे ज्यादा फेमस क्यों हो जा रहा है इसलिए हमें अखाड़े से निकाल दिया गया. बताया गया कि अभय सिंह लगातार मीडिया को इंटरव्यू देते रहे इससे उनकी मानसिक स्थिति भी खराब हो गई थी. इन दिनों अभय सिंह संगम पर आश्रम में मौजूद हैं.
क्या-क्या कह रहे हैं लोग
ईंट वाले बाबा के बारे में लोगों का कहना है कि बाबा अभय सिंह कभी हल्की बात करते हैं तो कभी बड़ी गहरी बातें भी करते हैं. उन्होंने न्यूज़ 18 से बात करते हुए बताया कि जिसके मन में जो लोग उन्हें उस नाम से बुला सकते हैं. अपने गुरू की बात को लेकर उन्होंने बताया कि उनके गुरु अब शिव ही हैं. अभय सिंह ने कहा कि भगवान ही गुरु है और गुरु ही शिव है.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 19, 2025, 17:49 IST
आईआईटी बाबा के अखाड़े से निकाले जाने का क्या है सच, ये है लेटेस्ट अपडेट