Last Updated:January 20, 2025, 14:35 IST
Success Story: गाजीपुर के युवक शिवव कुशवाह ने गुड़गांव में एक कंपनी की नौकरी छोड़ अपने शहर लौटकर साइकिल पर एक कॉफी हाउस शुरू किया. आज वह इस बिजनेस से अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं.
"नौकरी से थककर, साइकिल पर शुरू किया अपना कॉफी बिजनेस, अब आराम से मुनाफा कमा रहे
गाजीपुर: शिवम कुशवाहा ने गुड़गांव में एक कंपनी सनटेक में 15,000 रुपये की सैलरी पर नौकरी की थी, लेकिन उन्हें महसूस हुआ कि उस नौक्र्री से उनके खर्चे भी नहीं पूरे हो रहे थे. रूम का किराया, खाने-पीने की दिक्कतें और घर की चिंता बनी रहती थी. वहीं सनटेक की कंपनी वाले उनसे सारा काम कराते थे और वेतन भी नहीं बढ़ाते थे. पिछले 2 साल से 20000 हजार सैलरी थी. शिवम ने नौकरी छोड़कर अपने जुनून को चुना और साइकिल पर चलती फिरती कॉफी शॉप शुरू कर दी.
अनोखी कॉफी और ठंडी में भी भीड़
शिवम की कॉफी को खास बनाने में उनके मेहनत का तरीका काम आया. वह अपनी कॉफी में भैंस का दूध इस्तेमाल करते हैं, जिसमें न तो केमिकल होता है, न ही कोई आर्टिफिशियल तत्व. उनकी कॉफी की दुकान शाम 4 बजे से 11 बजे तक चलती है. ठंडी रातों में जब सड़कें सुनसान हो जाती हैं, लोग उनकी साइकिल पर चलती कॉफी शॉप पर आते हैं और गर्म कॉफी, ड्राई फ्रूट कॉफी और बटर कॉफी का आनंद लेते हैं. उनकी साइकिल पर एक कूड़ेदान का अलग से साइड में थैला भी है, जिससे लोग रास्ते पे चाय पीकर के या कॉफी पीकर कप नहीं फेंकते हैं.
बिजनेस और घर गृहस्थी की सफलता
शिवम का मानना है कि अब उनके जीवन में संतुलन आ चुका है. वह कहते हैं उन्हें अपने छोटे से कॉफी बिजनेस से संतुष्टि मिल रही है, जो कंपनी की नौकरी से कभी नहीं मिली. साइकिल पर कॉफी दुकान चलाने से न सिर्फ उनका खर्चा बच रहा है, बल्कि मुनाफा भी अच्छा हो रहा है.
Location :
Ghazipur,Uttar Pradesh
First Published :
January 20, 2025, 14:33 IST