चंडीगढ़/कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के बंजार के युवक की चंडीगढ़ में ड्रग ओवरडोस से मौत ह गई. विकास नाम का युवक चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में अपने दोस्तों के पास आया था. अब पुलिस ने उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी शिमला के रहने वाले हैं.
उधर, पुलिस ने इस पूरे मौत मामले में हिमाचल के ही 2 नौजवान आर्यन और परीक्षित को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी न्यूज़ 18 के कैमरा में कैद हुए. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है. चंडीगढ़ पुलिस के सूत्रों की मानें तो 2 साल के विकास की मौत नशे की ओवरडोज और दम घुटने से बताई जा रही है. वहीं, आरोपी आर्यन के मोबाइल से दो वीडियो भी पुलिस ने रिकवर की है, जिनके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया है.
न्यूज़ 18 से बातचीत में डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस गुरमुख सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि इन दोनों आरोपियों ने पुलिस को ना तो सूचना दी और ना ही कई घंटे तक करने वाले विकास को अस्पताल भी भर्ती करवाया गया. पीयू के हॉस्टल में रहने वाले दोस्त के मोबाइल से कई वीडियो मिले हैं, जिनमें से एक में आर्यन कंबल से विकास की नाक दबा रहा है. पुलिस ने युवक के साथ नशा करने वाले आर्यन और परीक्षित कौशल के खिलाफ गैर-इरादन हत्या का केस दर्ज किया है.
पुलिस को मिली थी सूचना
गौरतलब है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पीयू के बॉयज हॉस्टल नंबर-7 के कमरा नंबर-93 में कुल्लू के बंजार का विकास अपने दोस्त आर्यन से मिलने आया था. परीक्षित ऑउटसाइडर है और आर्यन पंजाब यूनिवर्सिटी से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा है. विकास अपने दोस्त के कमरे पर ही रुक गया. इसके बाद इन्होंने पहले शराब पी और इसके बाद नशा भी किया. दोनों आरोपी युवकों की पहचान कुल्लू के बंजार निवासी आर्यन प्रभात और शिमला के मधवानी निवासी परीक्षित कौशल के रूप में हुई है.
जांच में पता चला है कि मंगलवार सुबह पौने दस बजे जब विकास नहीं उठा तो आर्यन और परीक्षित उसे सेक्टर-16 के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अब मोबाइल से वीडियो मिलने पर युवकों पर केस दर्ज किया है.
Tags: Drug mafia, Drug smuggler
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 12:26 IST