Agency:पीटीआई
Last Updated:January 23, 2025, 20:39 IST
FSSAI ने पतंजलि फूड्स को लाल मिर्च पाउडर का एक बैच वापस मंगाने का आदेश दिया है क्योंकि यह खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करता. पतंजलि फूड्स ने सितंबर तिमाही में 21% वृद्धि के साथ 308.97 करोड़ रुपये का शुद्ध ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- FSSAI ने पतंजलि को लाल मिर्च पाउडर बैच वापस मंगाने का आदेश दिया.
- पतंजलि फूड्स का सितंबर तिमाही लाभ 21% बढ़कर 308.97 करोड़ हुआ.
- पतंजलि फूड्स भारत की शीर्ष FMCG कंपनियों में से एक है.
नई दिल्ली. पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने गुरुवार को कहा कि खाद्य नियामक FSSAI ने कंपनी को खाद्य सुरक्षा मानकों का पालन न करने के कारण एक विशेष बैच की पैक की गई लाल मिर्च पाउडर को वापस मंगाने का निर्देश दिया है. कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने इस संबंध में 13 जनवरी को एक आदेश जारी किया था.
कंपनी ने कहा, “खाद्य सुरक्षा नियामक ने पतंजलि फूड्स को निर्देश दिया है कि वह पूरे बैच (बैच नंबर – AJD2400012) की पैक की गई लाल मिर्च पाउडर को वापस मंगाए, क्योंकि यह खाद्य सुरक्षा और मानक (प्रदूषक, विषाक्त पदार्थ और अवशेष) विनियम, 2011 का पालन नहीं करता है.”
1986 में स्थापित, बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद समूह की कंपनी, पतंजलि फूड्स (पूर्व में रुचि सोया) भारत की शीर्ष FMCG कंपनियों में से एक है. कंपनी खाद्य तेल, खाद्य और FMCG और पवन ऊर्जा उत्पादन क्षेत्रों में सक्रिय है. यह पतंजलि, रुचि गोल्ड, न्यूट्रेला आदि ब्रांडों के तहत उत्पाद बेचती है.
पतंजलि फूड्स ने सितंबर तिमाही के लिए 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 308.97 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ दर्ज किया. पिछले साल की इसी अवधि में इसका शुद्ध लाभ 254.53 करोड़ रुपये था. इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 8,198.52 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 7,845.79 करोड़ रुपये थी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 20:39 IST