मेवात. हरियाणा के मेवात की पहलवान बेटी आलिया खान ने राष्ट्रीय स्तर की कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में हरियाणा की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक जीता है. बुधवार को गांव लौटने पर ग्रामीणों ने जुलूस रैली निकालकर उनका भव्य स्वागत किया.
गांव जफराबाद में आयोजित कार्यक्रम में पहलवान आलिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में उन्होंने एशियाई स्पोर्ट्स एकेडमी हिसार उमरा की ओर से अंडर-14 की 46 किलोग्राम वर्ग की कुश्ती स्पर्धा में भाग लिया था. सोमवार को अपनी स्पर्द्धा में उन्होंने उत्तर प्रदेश की पहलवान को पछाड़कर स्वर्ण पदक हासिल किया.
पिता भी रहे हैं कुश्ती खिलाड़ी
स्वर्ण पदक जीतने पर खुशी जताते हुए आलिया ने कहा कि पहलवानी की प्रेरणा उन्हें उनके पिता शौकत से मिली थी. जो खुद एक पहलवान है. उन्होंने जीत का श्रेय एकेडमी कोच को दिया. आलिया ने बताया कि उनका भी सपना है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहलवान बन ओलंपिक में देश के लिए गोल्ड जीते. उधर, पिता शौकत ने कहा कि बेटी ने पहलवानी में स्वर्ण पदक जीता है और इस बात का गर्व है. उन्होंने बताया कि 9 साल की उम्र में आलिया ने महावीर फोगाट की अकादमी में रहकर पहलवानी का प्रशिक्षण शुरू किया था. फिलहाल आलिया हिसार के एशियाई स्पोर्ट अकादमी में कोचिंग ले रही है. शौकत ने कहा कि वह खुद भी एक पहलवान रहे हैं. इसके अलावा, उनका बेटा भी अच्छा एथलीट है और ऐसे में उन्हें पूरी उम्मीद है की एक दिन बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी देश का नाम रोशन करेगी.
मेवात में प्रतिभा की कमी नहीं
तावडू क्षेत्र के युवा एथलीट जुनैद खान ने भी आलिया की कामयाबी पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मेवात क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हां, संसाधनों की जरूर कमी है। उम्मीद है सरकार इस पर भी गंभीरता दिखाइगी. मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी व अधिवक्ता फारूक अहमद गांव के सरपंच फातिमा, आलिया के दादा एवं पूर्व सरपंच छोटू आदि ग्रामीण मौजूद रहे.
Tags: Gold Medal, Olympic gold
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 11:28 IST