/
/
/
Bhopal News: प्रेग्नेंट नहीं थीं, फिर भी 2000 महिलाओं को बता दिया गर्भवती, इतने करोड़ के घोटाले का खुला राज
शिवकांत आचार्य, भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से फर्जीवाड़े की बड़ी खबर है. भोपाल में स्थित प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों हमीदिया और सुल्तानिया में 2000 महिलाओं को प्रेग्नेंट बताकर करोड़ों का घोटाला हुआ है. यह घोटाला जननी सुरक्षा योजना में हुआ है. यहां उन महिलाओं की भी डिलेवरी करा दी गई जो कभी हमीदिया अस्पताल पहुंची ही नहीं. इस जानकारी के बाहर आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. अब विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे हैं.
गौरतलब है कि, सरकारी अस्पताल में प्रसव कराने वाली महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक सहायता मिलती है. इस योजना के तहत भोपाल हमीदिया अस्पताल में 2000 ऐसी महिलाओं के खाते में 14-14 हजार रुपये की राशि डाल दी गई जिनका यहां प्रसव हुआ ही नहीं. यह सारी गड़बड़ी साल 2020 से लेकर 2024 के बीच भोपाल के हमीदिया और सुल्तानिया अस्पताल में हुई है. बता दें, सितंबर 2023 में स्वास्थ्य विभाग ने सुल्तानिया और हमीदिया को मर्ज कर दिया था. इन अस्पतालों की जिम्मेदारी एक ही अधीक्षक को दे दी गई थी.
मेल नहीं खा रहा डाटा
सुल्तानिया अस्पताल में बच्चों के जन्म और डिस्चार्ज की जानकारी अनमोल पोर्टल पर दर्ज होती थी. इस पोर्टल पर दर्ज डाटा को नेशनल हेल्थ स्कीम से लेकर जिला अकाउंट मैनेजर फ्रीज कर देते हैं. उसके बाद इसमें बदलाव नहीं हो सकते. लेकिन, यहां बर्थ रजिस्टर और अनमोल पोर्टल का डेटा आपस में मेल नहीं खा रहा. जिन महिलाओं को योजना की राशि मिली उनका अस्पताल के बर्थ रिकॉर्ड में कहीं नाम ही दर्ज नहीं है.
एफआईआर की तैयारी
इस मामले में करीब दो करोड़ रुपये के घोटाले की जानकारी मिली तो हमीदिया के अधीक्षक डॉक्टर सुनीत टंडन ने अस्पताल के बर्थ रिकॉर्ड रजिस्टर से मिलान करवाया. इसमें उन्हें गड़बड़ी मिली. अब उन्होंने कोहेफिजा थाने में इसकी एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दूसरी ओर, कोहेफिजा थाना प्रभारी वीरेंद्र बर्सकोले का कहना है कि इस केस में साक्ष्यों और कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. मामले की जांच जारी है.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 14:44 IST