गुडईयर चौक पर ट्रैफिक सख्ती से हादसों पर लगाम.
Faridabad News: फरीदाबाद में गुडईयर चौक पर ट्रैफिक सुधार के लिए पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. अब भारी वाहनों को लेन नियमों ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 21, 2024, 16:59 IST
फरीदाबाद. फरीदाबाद के गुडईयर चौक पर ट्रैफिक सुधार को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है. लाइन चेंजिंग के कारण हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बड़े वाहनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पुलिस अब नियमों का उल्लंघन करने वाले हैवी व्हीकल्स के चालान काट रही है, जो अपनी निर्धारित लेन छोड़कर अन्य लेन में चलते हैं.
लाइन चेंजिंग से बढ़ती दुर्घटनाएं
गुडईयर चौक पर अक्सर यह देखा गया है कि भारी वाहन चालक अपनी निर्धारित लेन का पालन नहीं करते और फर्स्ट लेन में प्रवेश कर जाते हैं. फर्स्ट लेन आमतौर पर छोटी गाड़ियों और दोपहिया वाहनों के लिए सुरक्षित मानी जाती है. ऐसे में हैवी व्हीकल्स के इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार से बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें न केवल वाहनों को नुकसान होता है, बल्कि लोगों की जान भी जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई
इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने अब ऐसे वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए हैं, जो निर्धारित लेन का पालन नहीं करते. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी अजय वीर ने Local18 को बताया, जो हैवी व्हीकल्स अपनी लेन छोड़कर फर्स्ट लेन में चलते हैं, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. ये वाहन दुर्घटनाओं की बड़ी वजह बनते हैं.
लेन विभाजन और उसका महत्व
ट्रैफिक नियमों के अनुसार, हैवी व्हीकल्स के लिए बाईं ओर वाली तीसरी लेन निर्धारित है. दूसरी लेन में कारें चलती हैं, और पहली लेन छोटी गाड़ियों व दोपहिया वाहनों के लिए सुरक्षित मानी जाती है. यदि सभी वाहन अपनी-अपनी लेन का पालन करें, तो दुर्घटनाओं में भारी कमी लाई जा सकती है.
सुरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता
पुलिस का यह कदम न केवल ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए भी है. वाहन चालकों को चाहिए कि वे लेन अनुशासन का पालन करें और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखें. ऐसे प्रयासों से सड़कों पर होने वाले हादसों में कमी आ सकती है और लोगों का सफर सुरक्षित हो सकता है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18, Traffic Police, Traffic rules
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:59 IST