राज पाठक/औरंगाबाद: ठंड के साथ ही शादी-ब्याह के सीजन ने बाजारों में रौनक बढ़ा दी है. औरंगाबाद के बाजारों में खासतौर पर शादी के कार्ड की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट रही है. इस बार शादी के कार्ड डिज़ाइन में नयापन और आधुनिकता का संगम देखने को मिल रहा है. कार्ड की कीमतें 20 रुपए से 500 रुपए तक हैं और इनकी विशेष डिज़ाइन चर्चा का विषय बनी हुई है.
राजघराने और मंदिर थीम पर कार्ड की डिमांड
नगर थाना क्षेत्र के कार्ड छपाई दुकानदारों ने बताया कि इस शादी सीजन में ग्राहकों की पसंद बदल गई है. अब लोग राम मंदिर और वृंदावन मंदिर जैसी धार्मिक थीम पर आधारित कार्ड बनवाना पसंद कर रहे हैं. दुकानदार रवि कुमार ने बताया, “इस बार राजघराने और मंदिरों की थीम वाले कार्ड सबसे ज्यादा डिमांड में हैं. इन डिज़ाइनों को लोग शुभता और भव्यता का प्रतीक मानते हैं.
डिजिटल कार्ड्स की बढ़ती लोकप्रियता
इस सीजन में डिजिटल शादी कार्ड्स की मांग ने बाजार में नई लहर ला दी है. दुकानदार रवि कुमार ने बताया, “डिजिटल कार्ड्स की मांग सबसे ज्यादा हो रही है. ग्राहक 50 से 70 रुपए तक के डिजिटल कार्ड्स बनवा रहे हैं, जिनमें खुद की फोटो लगवाने का ट्रेंड बढ़ गया है. उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहक इन डिज़ाइनर कार्ड्स के लिए ऊंची कीमत देने को भी तैयार हैं. अब तक करीब 10,000 कार्ड्स के ऑर्डर मिल चुके हैं.
चांदी के सिक्कों वाले कार्ड्स की मांग
औरंगाबाद में कुछ खास तरह के कार्ड्स में चांदी के सिक्के लगाने का चलन भी देखा जा रहा है. इस प्रकार के कार्ड्स विशेष रूप से उच्च बजट वाले ग्राहकों के बीच लोकप्रिय हैं.
मुनाफा और व्यापार की रफ्तार
शादी के कार्ड्स का व्यवसाय इस समय ज़ोरों पर है. रवि कुमार के अनुसार, शादी के कार्ड्स का कागज पटना और बोकारो से मंगवाया जाता है. इस व्यवसाय में 40-45% तक का मुनाफा हो रहा है.
ग्राहकों की पसंद ने बदला बाजार
शादी-ब्याह का सीजन न केवल बाजार की रौनक बढ़ा रहा है, बल्कि ग्राहकों की बदलती पसंद ने व्यवसाय में नए ट्रेंड भी स्थापित किए हैं. डिजिटल और थीम-आधारित कार्ड्स का प्रचलन न केवल व्यापारियों को मुनाफा दे रहा है, बल्कि ग्राहकों को भी अपनी खास दिन की तैयारी में अलग अनुभव दे रहा है.
Tags: Bihar News, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 21, 2024, 16:59 IST